आखिर कौन है इंग्लैंड के नए तेज गेंदबाज जोश टंग जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले में किया अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर कौन है इंग्लैंड के नए तेज गेंदबाज जोश टंग जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले में किया अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू?

जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और ओली रॉबिंसन की अनुपलब्धता में आगामी एशेज सीरीज में जोश टंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

Josh Tongue (Image Credit- Twitter)
Josh Tongue (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। इस बेहतरीन मैच में इंग्लैंड की ओर से जोश टंग अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और ओली रॉबिंसन की अनुपलब्धता में आगामी एशेज सीरीज में जोश टंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

बता दें, आयरलैंड के खिलाफ इस एकमात्र टेस्ट मैच में पहले ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को शामिल किया गया था। हालांकि चोटिल होने की वजह से उनकी जगह जोश टंग को टीम में शामिल किया गया। क्रिस वोक्स ने भी काफी लंबे समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है।

बता दें, जोश टंग ने हाल ही में काउंटी डिवीजन दो में स्टीव स्मिथ का विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 30 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। जोश टंग इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पेस डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी हिस्सा रह चुके हैं और 2017 में उन्होंने इंग्लैंड लायंस की ओर से भी खेला है। अपने चैंपियनशिप डेब्यू में जोश टंग ने ग्लैमऑर्गन के खिलाफ 5 विकेट झटके थे और उस सीजन में कुल 47 विकेट अपने नाम किए थे।

मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया हूं: जोश टंग

आपको शायद ही यह बात पता होगी कि 2022 में जोश टंग क्रिकेट से संन्यास लेने के कगार पर थे क्योंकि उनके कंधे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें लगभग 15 महीनों तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा था। उन्हें दो सर्जरी से गुजरना पड़ा और उस सीजन में उन्होंने तीन मुकाबलों में 5 विकेट झटके।

जोश टंग ने अपने इंग्लैंड टीम में जगह को लेकर कहा कि, ‘यह सच में बहुत ही खुशी की बात है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। यह सच में किसी सपने के साकार होने जैसा है। ब्रैंडन मैकुलम मेरे पास आए जब मैंने अपनी आज की ट्रेनिंग खत्म की। मैंने अपने जिम के सत्र को खत्म किया था और उन्होंने मेरे पास आकर यह खुशखबरी दी।’

close whatsapp