कौन हैं मन्नत कश्यप? 20 साल की युवा खिलाड़ी भारत को जिता चुकी है U19 वर्ल्ड कप - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन हैं मन्नत कश्यप? 20 साल की युवा खिलाड़ी भारत को जिता चुकी है U19 वर्ल्ड कप

मन्नत कश्यप पिछले साल जनवरी में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं

Mannat Kashyap (Pic Source- X/BCCI Women)
Mannat Kashyap (Pic Source- X/BCCI Women)

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (INDW vs AUSW) के बीच तीसरा व आखिरी वनडे मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया था और उसी आत्मविश्वास के साथ टीम वनडे सीरीज में भी उतरी।

हालांकि, एलिसा हीली एंड कंपनी ने पहले वनडे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 3 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। इस तरह उसने तीनों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

वहीं इस मुकाबले में भारत की ओर से मन्नत कश्यप ने अपना डेब्यू किया। वह चोटिल स्नेह राणा की जगह खेल रही हैं। टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने घोषणा की कि युवा खिलाड़ी मन्नत कश्यप अपना डेब्यू करेंगी। मैच से पहले बाएं हाथ की स्पिनर को स्नेह राणा ने डेब्यू कैप सौंपी। इस दौरान कश्यप काफी भावुक नजर आईं। मन्नत के डेब्यू के बाद फैन्स उनके बारे में और अधिक जानने को लेकर उत्सुक हैं।

 

कौन हैं मन्नत कश्यप (Who is Mannat Kashyap)?

बता दें कि पिछले साल जनवरी में मन्नत कश्यप अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। मन्नत ने उस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए, जिसमें स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 विकेट हॉल भी शामिल था। अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए उनसे अधिक सिर्फ पार्श्ववी चोपड़ा ने विकेट हासिल किए थे।

बाएं हाथ की स्पिनर ने 2023 में एसीसी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 फाइनल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर के कोटे में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पटियाला में जन्मी मन्नत कश्यप को 2024 महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा था।

 

ये भी पढ़ें-  मिचेल मार्श के वेतन में होने जा रहा करोड़ों रुपये का इजाफा

close whatsapp