बिग बॉस 11 के प्रतिभागियों को नहीं पता कौन है मिताली राज
अद्यतन - जनवरी 2, 2018 7:41 अपराह्न
मिताली राज कौन है इसके बारे में पूरा देश ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में हर कोई इस नाम से अच्छी तरह से परिचित होगा लेकिन टेलीविजन पर आने वाले शो बिग बॉस के 11 वे सीजन में आयें प्रतिभागियों को उनके बारे में नहीं पता है और ऐसा उस समय पता चला जब इस शो को होस्ट करने वाले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने उनके बारे में सभी से पूछा.
वीकएंड का वार था
पूरे हफ्ते आने वाला बिग बॉस का 11 वें सीजन में हर हफ्ते के आखिर में वीकएंड का वार होता है जिसमे सभी प्रतिभागियों से जरनल नोलेज के प्रश्न पूछे जाते है, जिसमे जब सभी से जब पूछा गया कि मिताली राज कौन है तो कोई भी इसका जवाब नहीं दे सका जिसके बाद इन सभी की ट्विटर पर लोगों ने काफी मजाक बनाया और इनके खिलाफ काफी सारे गुस्से भरे ट्विट भी किये.
यहाँ पर देखिये लोगों के ट्विट
WTF they don’t know who is Mithali Raj #biggboss
— Nikhil Mane 🏏🇦🇺 (@nikhiltait) December 30, 2017
#BiggBoss11 #BB11#AkashDadlani#HinaKhan#ShilpaShinde #LuvTyagi
Doesn't know who #MithaliRaj isMy God their GK is so low
Can't believe— ❤️HONESTU❤️ (@honestuuuu) December 30, 2017
@BiggBoss contestants doesn't know who Mithali Raj is?All they knw is how to be fake in front of the National TV.Carry on ur worthless lives
— Ashish Kumar (@Ashish_k_meena) December 31, 2017
@BiggBoss its a matter of terrible shame that nobody frm the house knw who #MithaliRaj is… !!!😡😡😡😡
— Being crazy (@tweety28_ss5) December 31, 2017
It was shame was watching yesterday #BiggBoss11 #biggboss . None of contestant really doesn't know who is @M_Raj03. What the hell guys of u all. She is the pride of our nation and we support u @M_Raj03 mam. Keep giving haters the reply from ur bat. Lots of gud luck #MithaliRaj
— SHIKHAR BHARDWAJ (@shikhar__08) December 31, 2017
#BiggBoss11 all contestants are dumb in bigg boss 11 they dont know who is mithali raj… Wrost season…. Dont vote them…
— akash barot (@barot_akash) December 31, 2017
#BiggBoss11 all contestants are dumb in bigg boss 11 they dont know who is mithali raj… Wrost season…. Dont vote them…
— akash barot (@barot_akash) December 31, 2017
MITHALI RAJ is Indian Pride@BiggBoss
— Sachin Garg (@SachinG79774031) December 30, 2017
ये हैं मिताली राज
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज जो पहली ऐसी भारतीय महिला कप्तान है जिन्होंने दो बार वर्ल्डकप के फाइनल मैच 2005 और 2017 में टीम की कमान अपने कंधो पर ली थी, इसके अलावा महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे अधिक रन इस समय उन्ही के नाम पर दर्ज है और वर्ल्ड कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाली वे एकलौती खिलाड़ी है.