बिग बॉस 11 के प्रतिभागियों को नहीं पता कौन है मिताली राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

बिग बॉस 11 के प्रतिभागियों को नहीं पता कौन है मिताली राज

Mithali Raj
Mithali Raj at a recent event. (Photo Source: Twitter)

मिताली राज कौन है इसके बारे में पूरा देश ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में हर कोई इस नाम से अच्छी तरह से परिचित होगा लेकिन टेलीविजन पर आने वाले शो बिग बॉस के 11 वे सीजन में आयें प्रतिभागियों को उनके बारे में नहीं पता है और ऐसा उस समय पता चला जब इस शो को होस्ट करने वाले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने उनके बारे में सभी से पूछा.

वीकएंड का वार था

पूरे हफ्ते आने वाला बिग बॉस का 11 वें सीजन में हर हफ्ते के आखिर में वीकएंड का वार होता है जिसमे सभी प्रतिभागियों से जरनल नोलेज के प्रश्न पूछे जाते है, जिसमे जब सभी से जब पूछा गया कि मिताली राज कौन है तो कोई भी इसका जवाब नहीं दे सका जिसके बाद इन सभी की ट्विटर पर लोगों ने काफी मजाक बनाया और इनके खिलाफ काफी सारे गुस्से भरे ट्विट भी किये.

यहाँ पर देखिये लोगों के ट्विट

ये हैं मिताली राज

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज जो पहली ऐसी भारतीय महिला कप्तान है जिन्होंने दो बार वर्ल्डकप के फाइनल मैच 2005 और 2017 में टीम की कमान अपने कंधो पर ली थी, इसके अलावा महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे अधिक रन इस समय उन्ही के नाम पर दर्ज है और वर्ल्ड कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाली वे एकलौती खिलाड़ी है.

close whatsapp