कौन है मोहम्मद शमी का भाई, जिसने रणजी के रण में यूपी के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए
बंगाल की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ मोहम्मद कैफ ने सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए
अद्यतन - Jan 12, 2024 4:10 pm

रणजी ट्रॉफी 2024 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने गेंद से कहर मचाया है। बंगाल की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ मोहम्मद कैफ ने शानदार गेंदबाजी की है और 5.5 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने यूपी की टीम को सिर्फ 60 रनों पर समेट दिया है।
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी 2023-24 के ग्रुप बी का मुकाबला आज से खेला जा रहा है। मैच में बंगाल ने टॉस जीता और उत्तर प्रदेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, यूपी की टीम 21वें ओवर में 60 रन पर ऑलआउट हो गई।
बंगाल की घातक गेंदबाजी के आगे यूपी के बल्लेबाज ढेर
बंगाल की घातक गेंदबाजी के सामने यूपी का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका, खासकर मोहम्मद कैफ के सामने। कैफ ने अपनी सटीक और सधी हुई गेंदबाजी से चार बल्लेबाजों को शिकार बनाया। इसके अलावा सूरज सिंधू जायसवाल ने 3 विकेट झटके, जबकि ईशान पोरेल ने 2 विकेट चटकाए।
उत्तर प्रदेश का कोई भी बल्लेबाज 15 रनों के आंकड़े को छू भी नहीं सका। समर्थ सिंह ने सबसे अधिक 13 रन बनाए। इसके अलावा आर्यन जुयल और कप्तान नीतिश राणा ने क्रमश: 11-11 रन बनाए।
कौन हैं मोहम्मद कैफ (Who is Mohammed Kaif) ?
मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif ) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर 1996 को अमरोहा में हुआ है। वह दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं और बल्लेबाजी भी जानते हैं।
रणजी ट्रॉफी से पहले वह 9 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। इन मैचों की 9 पारियों में मोहम्मद कैफ ने 26.33 की औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 5 पारियों में 23 रन बनाए हैं। कैफ का यह पहला रणजी ट्रॉफी सीजन है। उन्होंने आंध्र के खिलाफ बंगाल के पहले मैच से अपना डेब्यू किया।
ये भी पढ़ें- ‘ये टीम कभी नहीं सुधर सकती’, खराब फील्डिंग पर फिर उड़ा पाकिस्तान टीम का मजाक