कौन हैं Prakhar Chaturvedi?, जिन्होंने युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन हैं Prakhar Chaturvedi?, जिन्होंने युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया

प्रखर के पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो मां DRDO में साइंटिस्ट हैं

Prakhar Chaturvedi. (Image Source: BCCI Domestic X)
Prakhar Chaturvedi. (Image Source: BCCI Domestic X)

कर्नाटक के युवा बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ बड़ा कारनामा करते हुए 404* रनों की पारी रिकॉर्ड पारी खेली। अपनी इस असाधारण पारी की बदौलत न उन्होंने केवल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया, बल्कि कर्नाटक को पहला खिताब भी दिलाया।

प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने अपनी नाबाद शानदार पारी से युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उनकी 404 रनों की नाबाद अभूतपूर्व पारी ने खिताबी मुकाबले में युवराज सिंह के 358 रनों के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

कर्नाटक ने दबदबा बनाते हुए मुंबई के 380 रन के जवाब में 223 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 890 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कर्नाटक के शानदार प्रदर्शन में प्रखर की ऐतिहासिक पारी ने अहम भूमिका निभाई।

पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो मां DRDO में साइंटिस्ट

प्रखर के पिता संजय कुमार चतुर्वेदी, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में एक सॉफ्टवेयर फर्म के प्रमुख हैं, जबकि उनकी मां रूपा, DRDO में तकनीकी सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।

एनडीटीवी ने प्रखर के हवाले से बताया, यह बहुत अच्छा एहसास है। मुझे खुशी है कि यह पारी फाइनल में आई और कर्नाटक को पहला खिताब हासिल करने में मदद मिली। थोड़ी थकान महसूस हो रही है, लेकिन हां, किसी टीम के खिताब जीतने की खुशी की तुलना कोई नहीं कर सकता और आप इसमें योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, जब मैंने आठ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से वे (माता-पिता) मेरा बहुत समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मेरे लिए एक विशेषज्ञ की भी व्यवस्था की थी। सौभाग्य से मैं क्रिकेट और पढ़ाई दोनों को एक साथ ले जाने में सक्षम हूं।

Prakhar Chaturvedi ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और कर्नाटक के पूर्व कप्तान कार्तिक जशवंत को दिया। प्रखर ने पदुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सिक्स क्रिकेट अकादमी में जशवंत के संरक्षण में अपनी स्किल्स को निखारा।

ये भी पढ़ें-  T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले छह ओवरों का लाभ उठाना बेहद जरूरी- आकाश चोपड़ा

close whatsapp