पिता ने हेयर सैलून चलाकर बेटे कुलदीप सेन को पहुंचाया IPL के मैदान तक - क्रिकट्रैकर हिंदी

पिता ने हेयर सैलून चलाकर बेटे कुलदीप सेन को पहुंचाया IPL के मैदान तक

आखिरी ओवर में कुलदीप ने LSG को नहीं बनाने दिए 15 रन।

Kuldeep Sen (Image Credit- IPL\BCCI)
Kuldeep Sen (Image Credit- IPL\BCCI)

कल रात राजस्थान टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया, वहीं इस जीत के बाद से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन काफी खबरों में बने हुए हैं और उन्हें लेकर इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है। राजस्थान टीम की तरफ से कुलदीप सेन ने ना तो ज्यादा विकेट लिए और ना ही बल्लेबाजी में रन बनाए, लेकिन उन्होंने जो आखिरी ओवर डाला वो सेन को हीरो बना गया। अब सभी के मन में सवाल है कि आखिर कौन है ये गेंदबाज कुलदीप सेन, तो चलिए हम आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।

कुलदीप सेन ने गरीबी को मात देकर पहनी राजस्थान की जर्सी

IPL में हर बार कोई ना कोई ऐसा खिलाड़ी जरूर आता है, जिसने जीवन में काफी संघर्ष किया होता है। वहीं उस खिलाड़ी की कहानी सबसे अलग होती है, साथ ही उसका प्रदर्शन भी सबसे अलग होता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, जहां राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज की कहानी काफी मुश्किलों को भरी है और कल रात मैच में उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया। साथ ही कुलदीप के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि, वो आने वाले समय में टीम के लिए बड़ा काम कर सकते हैं।

*कुलदीप सेन ने कल के मैच में लिया था सिर्फ 1 विकेट।
*लेकिन आखिरी ओवर में कुलदीप ने LSG को नहीं बनाने दिए 15 रन।
*मार्कस स्‍टोइनिस नहीं लगा पाए कुलदीप सेन के आगे बड़े शॉट।
*जिसके बाद 3 रन से राजस्थान टीम ने जीत लिया मैच।

कहां से घरेलू क्रिकेट खेलता है ये तेज गेंदबाज?

कुलदीप सेन मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आते हैं, जहां सेन के पिता हेयर सैलून चलाते हैं और काफी मुश्किल से सेन ने क्रिकेट एकडेमी में दाखिले के लिए पैसे जुटाए थे। जिसके बाद सेन को 20 लाख की बेस प्राइस में राजस्थान टीम ने खरीदा था, वहीं फिटनेस के मामले में कुलदीप काफी आगे हैं और उनका इंस्टाग्राम शानदार तस्वीरों से भरा हुआ है। वहीं जीत के बाद राजस्थान टीम फिर से अंक तालिका के टॉप पर आ गई है और अभी तक 3 मैच जीत चुकी है।

close whatsapp