कौन हैं तनुष कोटियन जिसे जोस बटलर की जगह ओपनिंग करने भेजा गया, टीम से जुड़ने की कहानी है दिलचस्प

कौन हैं तनुष कोटियन जिसे जोस बटलर की जगह ओपनिंग करने भेजा गया, टीम से जुड़ने की कहानी है दिलचस्प

तनुष कोटियन ने 31 गेंदों में 3 चौके की मदद से 24 रनों की पारी खेली।

Tanush Kotian (Photo Source: X/Twitter)
Tanush Kotian (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। आज दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जोस बटलर और आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं, जबकि यशस्वी जयसवाल को मैच के लिए इम्पैकट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा राजस्थान की टीम में एक नया युवा खिलाड़ी शामिल हुआ है जिसका नाम तनुष कोटियन है।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला। सब सोच रहे थे की जोस बटलर अगर आज मैच नहीं खेल रहे तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा। सभी ने अनुमान लगाया की संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे। लेकिन सब तब हैरान हुए जब तनुष कोटियन क्रीज पर ओपनिंग करने आए।

तनुष कोटियन ने खेली संभली पारी  

दरअसल, समस्या यह थी कि यशस्वी जायसवाल का फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा, वहीं दूसरी ओर तनुष अपना डेब्यू कर रहे हैं। यह फैसला जोखिम भरा हो सकता था क्योंकि, शुरुआत में विकेट गिरने की वजह से राजस्थान रॉयल्स पर दबाव आता और मैच कभी भी पंजाब किंग्स के पाले में चला जाता। हालांकि, दोनों ने सूझ-बुझ के साथ बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले में किसी नुकसान के 43 रन जोड़े। हालांकि, राजस्थान को पहला झटका लियम लिविंगस्टोन ने 56 रन के स्कोर पर दिया।

उन्होंने तनुष कोटियन (24) को नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। डॉट्स गेंदों की गिनती बढ़ रही थी, जिसकी वजह से तनुष बड़ा शॉट खेलने गए और दबाव कम करने की कोशिश की। हालांकि, वह बोल्ड हो गए, उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौके की मदद से 24 रनों की पारी खेली।

कौन हैं तनुष कोटियन?

तनुष कोटियन मुंबई के रहने वाले हैं और वह 25 साल के हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले कोटियन ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। कोटियन रणजी ट्रॉफी फाइनल में गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने में सफल रहे थे। आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई, जो काफी निराशाजनक था।

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा, जब एडम जाम्पा ने निजी कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से कुछ घंटे पहले राजस्थान रॉयल्स ने तनुष कोटियन को 20 लाख की बेस प्राइस पर साइन किया था।

 

close whatsapp