आईपीएल 2023: तो ये है नीलामी में प्रवेश करने वाले सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: तो ये है नीलामी में प्रवेश करने वाले सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों पर बोली 23 दिसंबर को कोच्चि में लगेगी।

IPL Auction (Image Source: IPL/BCCI)
IPL Auction (Image Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 13 दिसंबर को 405 खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है।

इन शॉर्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों में 273 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें सहयोगी देशों के चार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर, इस लिस्ट में कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या 119 है, जबकि 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, और 4 खिलाड़ी सहयोगी देशों से हैं।

आईपीएल 2023 नीलामी में अल्लाह गजनफर और अमित मिश्रा सबसे कम उम्र और उम्रदराज खिलाड़ी होंगे

इस बीच, आगामी आईपीएल 2023 नीलामी में 15 साल का एक युवा क्रिकेटर भी हिस्सा लेने जा रहा है, जिसका नाम अल्लाह मोहम्मद गजनफर है। अफगानिस्तान का यह स्पिनर आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी के लिए घोषित 405 खिलाड़ियों की सूची में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं। अल्लाह गजनफर का जन्म 15 जुलाई 2007 को हुआ था, और इस समय उनकी उम्र 15 साल और 151 दिन है, जिसके साथ वह आईपीएल 2023 नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं।

आपको बता दें, अल्लाह गजनफर दाएं-हाथ के ऑफ स्पिनर हैं और शापेजा क्रिकेट लीग में मिस आइनाक नाइट्स के लिए खेलते हैं। उनकी ऊंचाई 6 फीट 2 इंच है, और वह 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2023 नीलामी में उतर रहे हैं, और फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करने की उम्मीद कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर, अगर आईपीएल 2023 नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की बात करे, तो वह भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष और 19 दिन है। दिल्ली कैपिटल्स ने अमित मिश्रा को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया था, और अब वह 50 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ आगामी नीलामी में अपनी किश्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें, अनुभवी स्पिनर ने अब तक कुल 244 टी-20 मैचों में 272 विकेट चटकाएं हैं, जबकि वह आईपीएल में 154 मैचों में 166 विकेट ले चुके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह युवा स्पिनरों के बीच खुद के लिए खरीददार ढूंढ पाते हैं या नहीं।

close whatsapp