दूसरे टेस्ट मैच को लेकर क्या बोले दोनों कप्तान? - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरे टेस्ट मैच को लेकर क्या बोले दोनों कप्तान?

टीम इंडिया ने दूसरा मैच 151 रनों से अपने नाम किया है।

joe root and virat kohli (Getty Images)
Joe Root and Virat Kohli (Getty Images)

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुए भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच को हर कोई याद रखेगा, जिसमें आखिरी दिन तक इस मैच में रोमांच बना रहा और टीम इंडिया ने बाजी मार ली। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जोश ऊँचा दिखा, तो वहीं दूसरी ओर कप्तान जो रूट के चेहरे के हाव-भाव ने सारी कहानी बता दी।

मैच के बाद क्या बोले कप्तान कोहली?

दूसरे टेस्ट के दौरान कई ऐसे मौके आए जहां खिलाड़ियों में जुबानी जंग देखने को मिली जिसमें कप्तान विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे। कभी एंडरसन, तो कभी ओली से भिड़ते नजर आए जिसका नतीजा ये रहा कि टीम ने हाई जोश के साथ मैच अपने नाम कर सीरीज में बढ़त बना ली।

*इस जीत के बाद मुझे पूरी टीम पर गर्व है- कप्तान कोहली।
*बुमराह और शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा- विराट।
*हमारी जीत देश के लिए बहुत खास तोहफा है- कप्तान।
*यहां भारतीय दर्शकों ने हमारा जो समर्थन किया, वो देखकर खुशी हुई- विराट।

जो रूट के बयान पर एक नजर

एक समय ऐसा लग रहा था जब मानों इंग्लैंड की टीम इस मैच पर कब्जा जमा लेगी लेकिन टीम बुमराह और शमी ने इंग्लिश टीम के सारे प्लान को विफल कर दिया। इस दौरान कप्तान जो रूट के कुछ फैसलों पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए।

*हमारे लिए आखिरी दिन बहुत तनाव भरा रहा-जो रूट।
*लेकिन अभी सीरीज में काफी मैच बाकी है, हम उस पर ध्यान देंगे- रूट।
*जसप्रीत और शमी की बल्लेबाजी कमाल रही- रूट।

कब खेला जाएगा तीसरा टेस्ट ?

भारत-इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें से एक बारिश के कारण ड्रॉ रहा और दूसरा टीम इंडिया ने जीता है। वहीं, अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से शुरू होगा जो लीड्स में खेला जाएगा।

close whatsapp