किसने सोचा था कि प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं- फेडरर की विदाई पर भावुक हुए कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

किसने सोचा था कि प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं- फेडरर की विदाई पर भावुक हुए कोहली

करियर के आखिरी मुकाबले में फेडरर का सामना अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुआ।

Roger Federer and Rafael Nadal. (Photo Source: Virat Kohli/Instagram)
Roger Federer and Rafael Nadal. (Photo Source: Virat Kohli/Instagram)

हर टेनिस खिलाड़ी और खेल फैंस के लिए 23 सितंबर का दिन काफी इमोशनल दिन था क्योंकि टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने अपने करियर का आखिरी मैच खेला। उन्होंने शुक्रवार शाम को लेवर कप में अपना अंतिम मैच खेला और यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद रोजर फेडरर अपने साथ राफेल नडाल के साथ काफी इमोशनल होते हुए दिखे। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फेडरर के लिए एक इमोशनल संदेश साझा किया।

शुक्रवार को अपने अंतिम मैच में, फेडरर अपने लंबे समय के दोस्त और खेल के प्रतिद्वंद्वी, स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के साथ मैदान पर उतरे, लेकिन वो जैक सॉक और फ्रांसेस टियाफो के खिलाफ मुक़ाबला हार गए। अपने आखिरी मुकाबले मे मिली हार के बाद विदाई के समय फ़ेडरर रोने लगे थे। यही नहीं फेडरर के साथ-साथ नडाल भी साथ में रोते नजर आए। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।

फेडरर और नडाल की फोटो देख विराट भी हुए इमोशनल

अब नडाल और फेडरर के खास तस्वीर को देखकर विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने ट्वीट कर फेडरर के साथ रोते हुए नडाल की तस्वीर साझा की और एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। कोहली ने लिखा कि, “किसने सोचा था कि प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं।

यही खेल की खूबसूरती है। यह मेरे लिए अब तक की सबसे खूबसूरत खेल की तस्वीर है। जब आपके साथी आपके लिए रोते हैं, तो आप जानते हैं कि  ईश्वर द्वारा दी गई यह प्रदत्त प्रतिभा आपको क्यों दी गई है।  इन 2 के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं।”

यहां देखिए विराट कोहली का वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

रोजर फेडरर ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम किया है। इस मामले में टॉप पर राफेल नडाल हैं। उनके नाम 22 ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।

close whatsapp