MS Dhoni के बाद कौन करेगा CSK की कप्तानी..? CEO ने किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni के बाद ये शख्स करेगा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, CSK के CEO ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेपॉक में खेलेगी।

MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)
MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजियों को 5 बार चैंपियन बनाया है। एमएस धोनी आईपीएल में 15वीं बार अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। आईपीएल शुरू होने से पहले एक बार फिर चर्चाएं जोरों पर शुरू हो गई है कि आगामी सीजन धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है।

आपको बता दें 2020 से ही MS Dhoni के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरें चर्चा में चल रही है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 धोनी का आखिरी सीजन है, जिसके चलते अब चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन होगा, ये सवाल सबके मन में चल रहा है। चर्चाओं के बीच CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने अगला कप्तान कौन होगा, इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

कप्तान और कोच फैसला करेंगे- काशी विश्वनाथन

आईपीएल 2022 में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का कठिन फैसला लिया था। जिसके बाद रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन जड्डू के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। फिर धोनी को बीच सीजन CSK की कप्तानी वापस से हाथों में लेनी पड़ी थी। धोनी के बाद अगला कप्तान कौन होगा इस सवाल पर CSK के CEO काशी विश्वनाथन का कहना है कि यह फैसला कप्तान और कोच करेंगे।

यूट्यूब शो में एस. बद्रीनाथ को दिए गए इंटरव्यू पर बात करते हुए काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘इंटरनल डिस्कशन में श्रीनिवासन ने इसे बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है, कप्तान और उप-कप्तान नियुक्तियों के बारे में बात न करें। इसका फैसला कोच और कप्तान पर छोड़ दें। उन्होंने कहा है कि कप्तान और कोच फैसला करेंगे और हमें निर्देश देंगे, तब तक हम सब चुप रहें।’

हर सीजन से पहले ऐसा होता है MS Dhoni का मास्टर-प्लान

काशी विश्वनाथन ने आगे बात करते हुए हर आईपीएल सीजन से पहले MS Dhoni का मास्टर-प्लान क्या रहता है, इसे लेकर भी खुलासा किया। विश्वनाथन ने बताया, ‘हर सीज़न से पहले, एमएस धोनी हमसे कहते हैं, पहले हमें लीग खेलों पर ध्यान देनें दें। हम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे।’

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेपॉक में खेलेगी। डिफेंडिंग चैंपियन इस सीजन भी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।

close whatsapp