PAK vs SA: जानें पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं हसन अली और कागिसो रबाडा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs SA: जानें पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं हसन अली और कागिसो रबाडा 

पाकिस्तान ने मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

Hasan Ali and Kagiso Rabada (Image Credit- Twitter)
Hasan Ali and Kagiso Rabada (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 26वां मैच आज 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी है।

तो वहीं इस मैच में पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली और साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके में आपके मन भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों इस मैच में ये दो बड़े मैच विनर नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपको इस सवाल का जबाव देते हैं।

इस वजह से नहीं खेल रहे हैं हसन अली और कागिसो रबाडा

बता दें कि मैच के टाॅस के समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि हसन अली मैच में बुखार के कारण नहीं खेल रहे हैं। तो वहीं कागिसो रबाडा के ना खेलने पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने कहा है कि कगिसो रबाडा को पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन के कारण एहतियात के तौर पर आज के मैच से बाहर कर दिया गया है।

यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

पाकिस्तान प्लेइंग XI:

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी

ये भी पढ़ें- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए