SA vs AFG: जाने अफगानिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Marco Jansen और Tabraiz Shamsi - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs AFG: जाने अफगानिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Marco Jansen और Tabraiz Shamsi

अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Marco Jansen and Tabraiz Shamsi (Image Credit- Twitter)
Marco Jansen and Tabraiz Shamsi (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 42वां मैच आज 10 नवंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

साथ ही बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से ऑलराउंडर मार्को यान्सेन और स्पिनर तबरेज शम्सी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर वे इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।

इस वजह से नहीं खेल रहे हैं Marco Jansen और Tabraiz Shamsi

बता दें कि मुकाबले में मार्को यान्सेन और तबरेज शम्सी के ना खेलने को लेकर टाॅस के समय साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा- मैच में मार्को यान्सेन और तबरेज शम्सी को रेस्ट दिया गया है, जबकि मुकाबले में दोनों को इनफाॅर्म गेराल्ड कोएत्जी और एंडिले फेलुकवायो रिप्लेस करेंगे।

साथ ही बता दें कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकन टीम पहले ही जगह बना चुकी है। तो वहीं अब वह सेमीफाइनल से पहले अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान का सामना कर रही है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीकाः

क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, गेराल्ड कोएत्जी।

अफगानिस्तानः

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक।

ये भी पढ़ें- आपको मिलाते हैं ‘संस्कारी’ Rachin Ravindra से, केशव महाराज से भी आगे निकला ये खिलाड़ी

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए