तो इस वजह से न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में नहीं खेल रहे हैं मैट हेनरी और उसामा मीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इस वजह से न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में नहीं खेल रहे हैं मैट हेनरी और उसामा मीर

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Matt Henry (Image Credit- Twitter)
Matt Henry (Image Credit- Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

इस मैच में पाकिस्तान की ओर से उसामा मीर और न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच में अपनी प्लेइंग XI में सिर्फ एक ही बदलाव किया है। उसामा मीर को की जगह हसन अली को टीम में शामिल किया गया है। तबीयत ठीक ना होने की वजह से हसन अली पिछले कुछ मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

मैट हेनरी पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उनकी जगह ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की कमी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों को ही काफी खलने वाली है।

दोनों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी

बता दें, पाकिस्तान ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से टीम ने तीन में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उन्होंने भी साथ मैच खेले हैं जिसमें से चार में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि तीन में उन्होंने हार झेली है।

न्यूजीलैंड इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान छठवें स्थान पर। अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाती है तो पाकिस्तान के लिए इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग ना के बराबर हो जाएगा। उनके लिए इस मैच को जीतना ज्यादा जरूरी है। फिलहाल पाकिस्तान टीम की शुरुआत इस मैच में काफी निराशाजनक हुई है और अगर उन्हें मैच में वापसी करनी है तो जल्द से जल्द न्यूजीलैंड के विकेट गिराने होंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए