एशिया कप: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं से घिरे बाबर आजम को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं से घिरे बाबर आजम को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ

पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्‍तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है।

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्‍तान का हाल ही में संपन्‍न एशिया कप में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान का एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में सफर समाप्‍त हुआ। पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्‍तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, बाबर आजम को पूर्व दिग्‍गज कप्‍तानों जावेद मियांदाद और मिस्‍बाह उल हक का समर्थन मिला है।

फोर्टीज ग्‍लोबल क्रिकेट इवेंट के मैच में मीडिया से बातचीत करते हुए मियांदाद और मिस्‍बाह दोनों ने सलाह दी कि देश के क्रिकेट अधिकारियों को चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। जावेद मियांदाद ने कहा, ‘भारत और श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्‍तान के खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाए तो सिर्फ बाबर आजम पर आरोप क्‍यों लगाना। देखिये एशिया कप में खेलने वाली हमारी टीम खराब नहीं थी।

वर्ल्‍ड कप में इनमें बेहतर करने की क्षमता है। एकमात्र बात यह है कि कितनी जल्‍दी हमारे खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों में ढलेंगे हमारे लिए वो उतना अच्छा होगा।’ मियांदाद ने साथ ही कहा कि पाकिस्‍तान के खिलाड़‍ियों को एशिया कप में अपने प्रदर्शन से सबक लेकर विश्‍व कप की तैयारी शुरू करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा, ‘जितनी जल्‍दी आप फाइनल स्क्वाड से सस्‍पेंस हटाएंगे, बड़े टूर्नामेंट में उसी का सबसे ज्‍यादा फायदा मिल सकता है।’

बाबर आजम को लेकर मिस्बाह उल हक ने दिया बड़ा बयान

वहीं पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर मिस्‍बाह उल हक ने कहा, ‘हमेशा यही अपेक्षा नहीं हो कि बाबर आजम प्रदर्शन करेंगे। यह संभव नहीं। यह टीम सभी खिलाड़‍ियों के प्रदर्शन के कारण सफल हुई। बाबर आजम ने तीन साल में कप्‍तानी में काफी सुधार किया और वो समय के साथ रणनीति व लीडरशिप के मामले में बेहतर हो रहे हैं।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘बाबर आजम की कप्‍तानी के बारे में बात करने का यह सही समय नहीं है। वर्ल्‍ड कप में बतौर कप्‍तान और बल्लेबाज उन पर निर्भरता रहेगी। मैंने कप्‍तान, कोच और प्रमुख चयनकर्ता के रूप में इन खिलाड़‍ियों के साथ काम किया है और मुझे विश्‍वास है कि ये वर्ल्‍ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

यह भी पढ़ें: केएल राहुल तो बड़े ‘पारिवारिक’ निकले भाई

close whatsapp