Impact Player Rule को लेकर मिचले स्टार्क क्यों भड़के? ऐसा क्या सवाल पूछा गया...

Impact Player Rule को लेकर मिचले स्टार्क क्यों भड़के? ऐसा क्या सवाल पूछा गया…

मिचेल स्टार्क से जब गेंदबाजों के खराब आंकड़ों के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर नियम को ठहराया दोषी.

Mitchell Starc (Pic Source-X)
Mitchell Starc (Pic Source-X)

आईपीएल 2024 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 3 मई को खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खराब शुरुआत के बाद अच्छा स्कोर खड़ा किया और उसके बाद गेंदबाजी में मुंबई के बल्लेबाजों को पानी पीला दिया।

KKR ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 रन से जीत की और 2 अंक और हासिल कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इस जीत में Mitchell Starc का बहुत बड़ा हाथ है। स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 3 ओवर 5 गेंद फेंकी जिसमें उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट झटके। लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्होंने खराब गेंदबाजी की थी, ऐसे में मैच के बाद मिचेल स्टार्क से खराब गेंदबाजी की वजह पूछी गई तो उनका जवाब सुनने लायक था।

स्टार्क से जब गेंदबाजों के खराब आंकड़ों के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर नियम को ठहराया दोषी

बता दें कि, आईपीएल में ‘Impact Player’ नियम की शुरुआत 2023 से शुरू हुई है। यह नियम क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए लाया गया था लेकिन इसको लेकर अब क्रिकेटर्स नाखुश नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज, डेविड मिलकर और अब मिचेल स्टार्क ने इसके खिलाफ बात की है।

आइए जानें मिचेल स्टार्क ‘Impact Player Rule’ पर क्या कहा-

“इंपैक्ट प्लेयर नियम मैच में चीजों को थोड़ा बदल रहा है। इस रूल की वजह से बल्लेबाजी में और गहराई आ गई है और हर किसी को निचले क्रम तक बल्लेबाजी का मौका मिल रहा है। इस नियम के कारण यह सब हो रहा है और मैच में गेंदबाजों के खिलाफ बड़े स्कोर बन रहे हैं। इसमें पिच का स्वभाव और मैदान का भी असर पड़ता है। जब आपके आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाज या बल्लेबाजी ऑलराउंडर आते हैं तो बैटिंग क्रम काफी बड़ा हो जाता है और गेंदबाज को वापसी का मौका नहीं मिलता।”

“वहीं, पावरप्ले में बल्लेबाजों को कोई डर नहीं होता क्योंकि आपको रन बनाने के लिए बस बाउंड्री पार करानी होती है। और अगर आप आउट हो गए तो आपके पीछे बैटिंग की लाइन लगी है। टूर्नामेंट में निश्चित तौर पर काफी अच्छी बल्लेबाजी भी हुई है और केवल इस नियम के कारण ऐसा हुआ है जिसके वजह से बल्लेबाजों में अलग का आत्मविश्वास दिख रहा है। हां कुछ शानदार स्कोरिंग और साझेदारियां हुई हैं और बल्ले से कुछ व्यक्तिगत तौर पर भी अच्छे प्रदर्शन देखने को मिले हैं। लेकिन गेंदबाजों के खराब आंकड़ों की पीछे की वजह यह नियम ही है।”

close whatsapp