आखिर फैन्स ने क्यों सचिन तेंदुलकर से कहा कि आप हेलमेट पहन लो
अद्यतन - जनवरी 19, 2018 7:13 अपराह्न

सचिन तेंदुलकर ये वो नाम है जिसने भारतीय क्रिकेट को उस स्तर पर ले गया जहाँ पर उन्हें भारत में इस खेल के भगवान के रूप में देखा जाने लगा और विराट कोहली से लेकर दुनियां भर के सभी बल्लेबाज सचिन के रिकॉर्ड को जरुर तोडना चाहते है लेकिन क्रिकेट से सन्यास के बाद सचिन राजनीति में जरुर उतर आयें लेकिन वे हर समय देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए कोशिश करते रहते है.
नींबू तोड़ कर कैच नहीं कर सके
सचिन इस समय छुट्टियाँ मना रहे है और उन्होंने एक वीडियों अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया जिसमे वे एक नींबू को पेड़ से तोड़ रहे है अपने फार्महाउस में लेकिन उसे तोड़ने के लिए सचिन को काफी मेहनत करनी पड़ रही थी जिसके बाद उन्होंने इस नींबू को तोड़ लिया और अपने पोस्ट में इसे लिखा ये पड़ा छक्का ….. हो नहीं ये तो लिम्बू है.”
मेंगों नहीं लिम्बू है
सचिन के इस कारनामे को उनका एक दोस्त वीडियों बना रहा था और साथ में कमेंट्री भी कर रहा था लेकीन जैसे ही सचिन ने लिम्बू को तोड़ा तो उस दोस्त ने कहा कि ये गिरा मेंगो लेकिन सचिन ने तुरंत बोलते हुए कहा कि “अरे मेंगो ट्री नहीं लिम्बू है ये लिम्बू मेरे दोस्त.”
आपका हेलमेट कहाँ है
सचिन के इस पोस्ट के बाद फैन्स ने सचिन पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि सर आपका हेलमेट कहाँ पर है. “सर प्लीज़ आप हेलमेट पहन ले अगर लिम्बू आपके सर पर लग जाता तो और अपने दोस्त को भी आप हेलमेट पहनने को बोलियें.”
यहाँ पर देखिये सचिन का इन्स्टाग्राम पोस्ट
https://www.instagram.com/p/BeFYaDqD85d/?