दुनियाभर की टी20 लीगों में क्यों सर्वश्रेष्ठ है आईपीएल, जानिये ये हैं प्रमुख कारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

दुनियाभर की टी20 लीगों में क्यों सर्वश्रेष्ठ है आईपीएल, जानिये ये हैं प्रमुख कारण

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)
IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

आजकल पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने वाले देशों की अपनी टी20 लीग का धमाल मचा हुआ है। इससे क्रिकेट में नया युग शुरू हो गया है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से जहां धुरंधर खिलाड़ियों, रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ियों और नये व युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है। वहीं अनेक उद्यमियों को भी नया व्यवसाय चुनने का अवसर मिलता है। बाकी क्रिकेट फैंस को मनोरंजन का बढ़िया साधन मिल गया है। क्रिकेटप्रेमियों का भी खेल के प्रति आकर्षण और बढ़ गया है। अब इस नये युग को शुरू करने वाला कौन है? इस सवाल का जवाब एक ही है वह है आईपीएल। यह क्यों है आइए जानते हैं।

ऐसे हुई आईपीएल की शुरुआत,दुनिया हुई आकर्षित

2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय विश्वकप में भारत के जीतने के कुछ माह बाद ही बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की शुरुआत की गई थी। उस समय टी20 फॉर्मेट पर अनेक शंकाओं के बादल मंडरा रहे थे । भारी संख्या में लोग इस नये फार्मेट की आलोचना भी कर रहे थे। इन सबके बावजूद टी20 के नये फॉर्मेट को लेकर फैंस और दर्शक काफी उत्साहित थे। इसके साथ बड़े व्यवसायी और बॉलीवुड स्टार भी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

दुनिया में क्रांति लाने का श्रेय आईपीएल को ही है

एक दशक में टी20 फार्मेट में पूरी दुनिया में क्रांति लाने का श्रेय आईपीएल को ही जाता है। आज मुख्य क्रिकेट बोर्डों की अपनी टी20 लीग हैं। 2018 में एसोसिएट देश कनाडा और अफगानिस्तान की भी अपनी टी20 लीग शुरू हो गई है।
अपनी शुरुआत से अब तक आईपीएल अपनी प्रतिष्ठा को बनाये हुए हैं और आज दुनिया भर की टी20 लीग्स में आईपीएल का अपना अलग स्थान है और आज दुनिया भर के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने को लालायित रहते हैं। इसके लिए आईपीएल ने अपने कुछ खास उपाय कर रखे हैं। आज दुनिया में इसीलिए आईपीएल सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है।

आईपीएल ने क्रिकेट का उम्दा खेल को पेश किया है

आईपीएल ने टी20 के इस फॉर्मेट को अधिक से अधिक लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए सबसे पहले खेल के स्तर को ऊंचा उठाया है। आईपीएल ने अपने टूर्नामेंट में उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है। सबसे अधिक ट्रांसपेरेंसी होने के कारण आईपीएल दुनिया भर में सबसे अधिक लोकप्रिय है। इसमें शामिल टीमों द्वारा टूर्नामेंट के लिए होने वाली नीलामी में भाग लेने और खिलाड़ियों को खरीदने व अनुबंधित करने के तरीके बहुत ही आकर्षक हैं जो आईपीएल को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। आईपीएल में शामिल सभी फे्रंचाइजी टीमों को समान अवसर मिलते हैं। इसी कारण से दुनिया भर के अच्छे प्लेयर आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक रहते हैं।

विदेशी खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है

आईपीएल की खूबसूरती यह भी है कि वह अन्य टी20 लीग्स के मुकाबले में विदेशी खिलाड़ियों को अच्छा मौका देती है। विदेशी खिलाड़ियों और आईपीएल टीमों के बीच संपर्क करने और अनुबंध करने के नियम इतने सरल हैं कि दोनों में से किसी को परेशानी नहीं होती है। परेशानी न होने के कारण विदेशी खिलाड़ी सबसे अधिक आईपीएल में भाग लेना पसंद करते हैं। आईपीएल टीमों में स्थिरता भी है। जोफ्रा आर्चर और एविन लेविस जैसे खिलाड़ी आईपीएल की एक टीम की ओर से वर्षों से खेल रहे हैं।

घरेलू खिलाड़ियों के लिए मिलता है सुनहरा अवसर

घरेलू खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का प्लेटफार्म सुनहरा अवसर है। वह इस प्लेटफार्म से प्रदर्शन कर दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। इसी प्रदर्शन के आधार पर वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल हो जाते हैं। इससे जहां नये खिलाड़ियों को लाभ मिलता है वहीं बोर्ड को भी अच्छे खिलाड़ी मिल जाते हैं। हार्दिक पांडया, जसप्रीत बुमराह, रवीन्द्र जड़ेजा,ऋषभ पंत,पृथ्वी शॉ, मयंक मारकंडे इसी आईपीएल के प्रोडक्ट हैं। इसके अलावा कई अन्य सितारे शीघ्र ही क्रिकेट जगत को मिलने वाले हैं।

close whatsapp