ICC World Cup 2023: तो इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं Temba Bavuma - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC World Cup 2023: तो इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं Temba Bavuma

मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter)

England vs South Africa: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मैच आज 21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं आपको बता दें कि मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

साथ ही बता दें कि इस मैच में अफ्रीकन टीम के रेगुलर कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों इस मैच में बावुमा नहीं खेल रहे हैं, तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।

इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ नही खेल रहे हैं बावुमा

बता दें कि टाॅस के समय साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि तेंबा बावुमा इस मैच में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। मैच में उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स लेंगे।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), डेविड विली, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपली

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को दी अहम सलाह, बताया कौन होगा हार्दिक का रिप्लेसमेंट?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए