SA vs BAN: जानें बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Temba Bavuma - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs BAN: जानें बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Temba Bavuma

मैच में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज 24 अक्टूबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में अफ्रीकन टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं मैच में साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्तान तेंबा बावुमा नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों इस मैच में बावुमा नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।

इस वजह से बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं Temba Bavuma

बता दें कि इससे पहले 21 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तेंबा बावुमा पेट में गैस की समस्या के कारण नहीं खेल पाए थे, तो वहीं आज के मैच में भी बावुमा इसी समस्या से जूझ रहे हैं। तो वहीं पूरी तरह से मैच फिटनेस ना हासिल कर पाने के कारण अफ्रीकन टीम के स्टैंड इन कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

SA vs BAN: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स

बांग्लादेश:

तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नासुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमुद

ये भी पढ़ें- IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए