पूर्व बल्लेबाज ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में जगह को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व बल्लेबाज ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में जगह को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया

पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया है।

Virat Kohli and Rohit Sharma and S Badrinath (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Rohit Sharma and S Badrinath (Pic Source-Twitter)

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया है।

एस बद्रीनाथ के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए। उनके मुताबिक रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भारत के बाहर काफी बेकार है और साथ ही उन्होंने उनकी प्लेइंग XI में जगह पर भी सवाल उठाया है।

एस बद्रीनाथ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 68 टेस्ट मैच में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं और उसमें उन्होंने 40 में जीत दर्ज की है जबकि 17 मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने काफी अच्छी कप्तानी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान क्यों नहीं है? विराट टेस्ट में रोहित से ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं। आखिर क्यों कमजोर खिलाड़ी को उनकी जगह टीम की कप्तानी दी गई है? भले ही रोहित शर्मा बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं लेकिन भारत के बाहर ओपनर के रूप में उन्हें अपने आप को अभी भी साबित करना है। इसलिए वो वहां क्यों है?’

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच तीन जनवरी से शुरू हो रहा है

बता दें, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहा है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और यही वजह थी कि उन्हें हार झेलनी पड़ी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोहम्मद शमी की जगह आवेश खान को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है।

रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे लेकिन अब उन्हें दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और अपनी टीम को जिताना होगा। विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए