भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
पूर्व बल्लेबाज ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में जगह को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया
पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया है।
अद्यतन - Dec 30, 2023 4:02 pm

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया है।
एस बद्रीनाथ के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए। उनके मुताबिक रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भारत के बाहर काफी बेकार है और साथ ही उन्होंने उनकी प्लेइंग XI में जगह पर भी सवाल उठाया है।
एस बद्रीनाथ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 68 टेस्ट मैच में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं और उसमें उन्होंने 40 में जीत दर्ज की है जबकि 17 मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने काफी अच्छी कप्तानी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान क्यों नहीं है? विराट टेस्ट में रोहित से ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं। आखिर क्यों कमजोर खिलाड़ी को उनकी जगह टीम की कप्तानी दी गई है? भले ही रोहित शर्मा बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं लेकिन भारत के बाहर ओपनर के रूप में उन्हें अपने आप को अभी भी साबित करना है। इसलिए वो वहां क्यों है?’
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच तीन जनवरी से शुरू हो रहा है
बता दें, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहा है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और यही वजह थी कि उन्हें हार झेलनी पड़ी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोहम्मद शमी की जगह आवेश खान को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है।
रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे लेकिन अब उन्हें दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और अपनी टीम को जिताना होगा। विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे।
cricket news in hindiभारतभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहलीसाउथ अफ्रीका बनाम भारतसुब्रमण्यम बद्रीनाथ
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो