ऋषभ पंत के लिए अभी दिल्ली दूर है! आशीष नेहरा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत के लिए अभी दिल्ली दूर है! आशीष नेहरा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

क्या भारत की T20I टीम में ऋषभ पंत की जगह खतरे में है?

Ashish Nehra and Rishabh Pant (Image Source: BCCI)
Ashish Nehra and Rishabh Pant (Image Source: BCCI)

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने खराब फॉर्म और गलत शॉट चयन के कारण लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हैं, और अब तो पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी उन्हें टी-20 क्रिकेट में  टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कह दिया हैं।

आपको बता दें, बाएं-हाथ के बल्लेबाज लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, और अपने खराब शॉट चयन और बार-बार एक ही गलतियों को दोहराने के कारण टी-20 क्रिकेट में रन बनाने में लगातार विफल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करते हुए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगभग 31 के औसत से केवल 340 रन बनाए, और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई T20I सीरीज में चार पारियों में केवल 57 रन बनाए।

इस घरेलू सीरीज के दौरान ऋषभ पंत ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदे खेलते हुए लगातार आउट हुए हैं, और उनसे इस प्रारूप में लगातार यहीं गलती हो रही है, जिससे कई पूर्व दिग्गज नाराज हो गया हैं। अब इस लिस्ट में आशीष नेहरा भी जुड़ गए हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 क्रिकेट में ऋषभ पंत के बिना भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि पंत का लगातार एक ही तरीके से आउट होना चिंता का विषय है, क्योंकि वह इस पैटर्न को नहीं तोड़ पा रहे हैं।

भारत की T20I टीम में ऋषभ पंत की जगह पर मंडरा रहे हैं काले बादल

आशीष नेहरा ने क्रिकबज लाइव पर बात करते हुए कहा: “मुझे लगता है कि ऋषभ पंत टेक्टिकल बदलाव कर सकते हैं। वह क्रीज का इस्तेमाल करते हुए तय कर सकते हैं कि उन्हें कहां खड़े रहकर शॉट खेलना है। मेरे हिसाब से वह ऑफ स्टंप की तरफ बढ़ सकते हैं ताकि गेंद के करीब आ सकें, जिससे वह पूरी क्षमता के साथ गेंद को हिट कर सकते हैं। हम सभी देख सकते हैं कि कैसे गेंदबाजों ने ऋषभ पंत की कमजोर कड़ी को पकड़ा है, और लगातार ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों से उनका शिकार कर रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में यह एक पैटर्न बन गया है, और मेरे लिए चिंता की बात यह है कि वह इस पैटर्न को तोड़ नहीं पा रहे हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे खुलासा किया कि उनसे एक शख्स ने पूछा था कि ‘क्या टीम इंडिया ऋषभ पंत के बिना टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है? तो उनका जवाब हां है। उन्होंने कहा भारत के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज है, और पंत काफी समय से संघर्ष कर रहे है, इसलिए मुझे कोई कारण नजर नहीं आ रहा है कि टीम उनके बिना क्यों नहीं खेल सकती या फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभी बहुत दूर है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि ऋषभ पंत के इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए किसी ने कोई मुहर नहीं लगाई है कि वह खेलेगा ही, वह चोटिल भी हो सकता है, और उसका फॉर्म तो पहले से  एक मुद्दा है। हालांकि, टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बहुत सारे T20I मैच खेलेगी और फिर एशिया कप 2022 भी अगस्त में खेला जाना है, तो पंत के पास खुद को साबित करने का मौका है।

close whatsapp