IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट

IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट

श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 गेंदों में 30 रन बनाए।

Shreyas Iyer (Photo Source: X)
Shreyas Iyer (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए श्रेयस अय्यर की टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन पंजाब को बीच मैच में एक बड़ा झटका लग चुका है।

कप्तान श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे, उनकी जगह हरप्रीत बरार को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया। जबकि शशांक सिंह कप्तानी कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर को लगी उंगली में चोट

श्रेयस अय्यर उंगली में चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने नहीं उतरे। श्रेयस जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो उनकी उंगली पर भारी पट्टियां बंधी हुई थीं। बता दें, अय्यर को मैच से एक दिन पहले शाम को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उंगली में चोट लगी थी।

राजस्थान के खिलाफ खेली 30 रन की पारी

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट के बावजूद जज्बा दिखाया। वह प्रियांश आर्या (9), प्रभसिमरन सिंह (21) और मिचेल ओवेन (0) के आउट होने के बाद नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 25 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने नेहल वढ़ेरा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी भी निभाई।

पंजाब ने नेहल वढ़ेरा और शशांक सिंह की कमाल पारियों के चलते राजस्थान को 220 रनों का लक्ष्य दिया। नेहल ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। जबकि शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अय्यर ने किया बड़ा कमाल

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल में 300 चौके लगाने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं। श्रेयस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच चौके लगाए और अब उनके नाम इस लीग में 303 चौके हो गए हैं।

close whatsapp