Asia Cup 2023: IND vs BAN मैच में इस कारण रोहित शर्मा ने नहीं दिया Virat Kohli को टीम में मौका
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया है।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 4:36 अपराह्न

भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं की।
दरअसल इस टीम ने अपने तीन विकेट 28 रन पर ही खो दिया। तंज़ीद हसन, लिटन दास और अनमुल अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें। वहीं विराट कोहली इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया है।
कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या भी इस मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं
साथ ही कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में जगह दी है। कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या भी इस मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह भारतीय टीम में तिलक वर्मा की एंट्री हुई है। दरअसल टी-20 क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
बता दें तिलक को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने डेब्यू कैप थमाते हुए बधाई दी। दरअसल उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में काफी अच्छा था। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
बता दें मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्रसिद्ध कृष्णा भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बता दें बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा भी प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। वहीं कुलदीप यादव को भी इस मुकाबले में आराम दिया गया है। हालांकि शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बता दें भारत अपना फाइनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।