IND vs AUS: विराट कोहली ने लंदन में बिताए अपने ब्रेक को लेकर बताई दिलचस्प बात

AUS vs IND: विराट कोहली ने लंदन में बिताए अपने ब्रेक को लेकर बताई दिलचस्प बात

लंदन में परिवार संग वक्त बिताकर लौटे विराट बोले मैंने संन्यास नहीं लिया, बस खुद को दोबारा तरोताजा करने के लिए समय चाहिए था।

virat kohli and anushka sharma (Image Credit - Twitter X)
virat kohli and anushka sharma (Image Credit – Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार अपने लंबे ब्रेक और लंदन में बिताए समय को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, बल्कि कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था, ताकि वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकें और खुद को मानसिक रूप से रीसेट कर सकें।

विराट कोहली ने यह बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले दिया था। उन्होंने यह बात फ़ॉक्स क्रिकेट पर एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही थी।

लंबे ब्रेक के बाद कोहली बोले

कोहली ने कहा कि पिछले 15 सालों से वे लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, और इस दौरान उन्हें कभी असली आराम नहीं मिला। उन्होंने बताया, इतने लंबे समय तक मैदान और यात्राओं के बीच जिंदगी गुजर गई थी। इस बार मैंने सोचा कि अब थोड़ी ज़िंदगी को भी जी लिया जाए। लंदन में पत्नी और बच्चों के साथ बिताया गया वक्त बेहद खास रहा। इससे मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से नई ऊर्जा मिली।

यह ब्रेक विराट कोहली के लिए एक तरह से रीसेट बटन साबित हुआ। उन्होंने बताया कि क्रिकेट से थोड़ी दूरी बनाने से उन्हें फिर से अपनी प्राथमिकताओं और संतुलन को समझने में मदद मिली। मैंने इतने सालों में कभी इतना लंबा ब्रेक नहीं लिया था। यह समय मेरे लिए जरूरी था ताकि मैं खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकूं और नए जोश के साथ वापसी करूं, कोहली ने कहा।

फिटनेस को लेकर उठे सवालों पर कोहली ने हंसते हुए जवाब दिया कि वे पहले से भी ज्यादा फिट हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए क्रिकेट सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक खेल भी है। जब दिमाग शांत और शरीर फिट होता है, तो प्रदर्शन अपने आप बेहतर होता है। मैंने इस दौरान अपने शरीर का पूरा ध्यान रखा है और अब खुद को पहले से ज्यादा फ्रेश महसूस कर रहा हूं।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उनकी वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, जब वे मिचेल स्टार्क की गेंद पर आठ गेंदों में बिना रन बनाए, शून्य पर आउट हो गए।

close whatsapp