मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि WTC का फाइनल हमेशा इंग्लैंड में क्यों होता है?: आकाश चोपड़ा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इस साल जून में द ओवल में खेला जाना है।
अद्यतन - मार्च 14, 2023 6:46 अपराह्न

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तीन मुकाबलों की सीरीज होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से यह सवाल भी किया है कि एक बार फिर से इंग्लैंड में ही क्यों फाइनल रखा गया है?
बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इस साल जून में द ओवल में खेला जाना है। यह बेहतरीन मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होगा। 2 साल पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सत्र भी इंग्लैंड में ही रखा गया था। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियां एशिया की टीमों को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी। उनके मुताबिक टीमों को तीन मुकाबलों की सीरीज खेलनी चाहिए जिसका एक मैच टीम अपने घर में खेले, दूसरा विरोधी के घर में और तीसरा न्यूट्रल वेन्यू में।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में लिखा कि, ‘आखिर क्यों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में ही होता है? यह न्यूट्रल वेन्यू तो है लेकिन ऐसी परिस्थितियों में एशियाई टीमें नहीं खेल सकती। मेरा यह भी सवाल है कि आखिर एक ही मुकाबला क्यों रखा जाता है? आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को समझने के लिए टेस्ट सीरीज क्यों नहीं रखी जाती? मेरे हिसाब से एक-एक मैच दोनों टीमों के घर में खेला जाना चाहिए और बचा हुआ एक न्यूट्रल वेन्यू में।’
Why WTC Finals happen only in England? Neutral venue but it mirrors non-Asian conditions. Why does it have only one game? Why not have a Test series to determine the World Test Champion? Why not have one test each at home and one at a neutral venue? Ambitious…yes, of course 1/2
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 14, 2023
टेस्ट क्रिकेट बहुत ही अद्भुत खेल है: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘कोई भी टूर्नामेंट 2 सालों तक अपने विजेता को घोषित नहीं करता। टेस्ट क्रिकेट बहुत ही अलग खेल है। यह 5 दिनों तक खेला जाता है। चैंपियनशिप 2 सालों तक रहती है और फाइनल तीन मुकाबलों की सीरीज होनी चाहिए।’
No tournament lasts two years to find its winner. So, please don’t throw ‘final should be one knockout game’ in my direction. Test cricket is a very unique sport…lasts five days. Championship lasts two years. Finals can surely be a 3-match series. 2/2 🫶
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 14, 2023
फिलहाल तमाम प्रशंसक शानदार फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। अब वो WTC के फाइनल में भी उन्हें मात देना चाहेंगे।