WI v IND: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, शतक के करीब पहुंचे विराट कोहली, भारत का स्कोर 288/4
पहले दिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाकर हुए आउट।
अद्यतन - जुलाई 21, 2023 9:12 पूर्वाह्न
वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। इस मैच में विंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो अपने आप में काफी हैरान करने वाला फैसला था। मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। विराट कोहली पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं टीम रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
रोहित और यशस्वी ने एक बार फिर भारत को दिलाई शानदार शुरुआत
दूसरे टेस्ट के पहले सत्र में दोनों ओपनर्स ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। लंच तक भारतीय टीम ने 26 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बना लिए थे। लंच के समय रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जायसवाल 52 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की तरफ से लगातार दूसरे टेस्ट में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है। रोहित शर्मा जहां इस सत्र में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दिखे, वहीं यशस्वी जायसवाल ने काफी आक्रामक अंदाज में रन बनाए।
दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने गंवाए चार विकेट
लंच के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सभी को रोहित और जायसवाल से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लंच के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने काफी शानदार वापसी की और टीम इंडिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भारत को पहला झटका 32वें ओवर में 139 के स्कोर पर लगा, जब जेसन होल्डर की गेंद पर यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद शुभमन गिल (10) और रोहित शर्मा (80) भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद कोहली और रहाणे ने पारी को संभाला, लेकिन लंच से ठीक पहले रहाणे (8) भी गैब्रियल की गेंद पर आउट हो गए। चाय के समय भारत का स्कोर 50.4 ओवर में 182/4 था और विराट कोहली 18 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरे सत्र में भारत की शानदार वापसी
तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने फिर से जबरदस्त वापसी की और एक भी विकेट नहीं गंवाया। इस सत्र में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की अविजित साझेदारी हुई। अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे विराट कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरे सत्र में भारत ने 33.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 106 रन बनाए।
स्टंप्स के समय कोहली 87 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज की ओर से पहले दिन जेसन होल्डर, केमार रोच, शैनन गैब्रियल और जोमेल वॉरिकन को एक-एक विकेट मिला। अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे दिन एक बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ने की होगी।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
The trademark of King Kohli – cover drive! pic.twitter.com/uFAZOJHKUN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2023
Ian Bishop said, "here's a guy who's around for 500 games, knows the value of each run. Putting his body on the line, that tells you about his commitment. I wish I could tell every youngster in Caribbean to run like that and not wait for boundaries".
– King Kohli's commitment! pic.twitter.com/8O08uLCKYO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2023
500 reasons to admire the journey!
Congratulations to Virat Kohli on his 5️⃣0️⃣0️⃣th international match for #TeamIndia 🇮🇳🫡#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/Y9lez80Q97
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
What a morning as Virat Kohli fan… When eyes open and see him not out on 87*😍🥹#WIvIND
— Neha Sharma (@imneha30) July 21, 2023
BCCI played well 🤡 #INDvWI pic.twitter.com/qX7b0gp1Hx
— Pulkit (@PulkitK107) July 13, 2023
https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1682082533071294464?s=20
Kohli will end his test ton draught away from home today. What a player. #INDvWI
— Better call Anish (@bettercallanish) July 21, 2023
I tell you what, @ImRo45 needs a hair cut 😂 #INDvsWI
— Amanda Wellington (@amandajadew) July 20, 2023