वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

वेस्टइंडीज की टीम को पहले वनडे में एकतरफा मात देने के बाद बांग्लादेश टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा।

Bangladesh Cricket Team. (Photo by Md Manik/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)
Bangladesh Cricket Team. (Photo by Md Manik/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम ने एकतरफा तरीके से 6 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वहीं अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 13 जुलाई को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में बांग्लादेश की टीम से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।

जिसमें पहले बांग्लादेश की टीम से गेंदबाजी में शोरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में महमूदुल्लाह और नजमुल हुसैन शांतो के बल्ले से अच्छी पारियां देखने को मिली। अब बांग्लादेश टीम की नजर इसी प्रदर्शन को दोहराने पर होगी ताकी सीरीज में अजेय बढ़त ली जा सके।

वही दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम के लिए इस मैच में वापसी करना बेहद जरूरी है, जिसके लिए टीम को अपनी बल्लेबाजी पर काफी सुधार की आवश्यकता है। ताकि ऊपरीक्रम के खिलाड़ी लंबी पारियां खेलने में कामयाब हो सकें। कप्तान निकोलस पूरन को जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी।

मैच जानकारी:

दूसरा वनडे – वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश

स्थान – प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

दिन और समय – 13 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – फैनकोड

पिच रिपोर्ट:

इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो उसमें स्पिन गेंदबाजों का दम साफतौर पर देखने को मिल सकता है। ऐसे में यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 275 के स्कोर तक भी पहुंचने में कामयाब होती है तो वह मैच को अपने नाम भी कर सकती है।

संभावित अंतिम एकादश:

वेस्टइंडीज

मेजबान वेस्टइंडीज की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें कप्तान निकोलस पूरन किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में साई होप और काइल मेयर्स से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर होगी।

संभावित एकादश – साई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), शामराह ब्रुक्स, रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, कीमो पॉल, जायडन सील्स, एंडरसन फिलिप, गुडाकेश मोती।

बांग्लादेश

पहले वनडे मैच में शानदार तरीके से जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेश की टीम अपनी एकादश में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी। जिसके बाद टीम एक बार फिर से अपने अहम खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।

संभावित एकादश – तमीम इकबाल, अनामुल हक, लिटन दास, महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन, मोसद्देक हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद।

संभावित Dream11 टीम:

लिटन दास, निकोलस पूरन (उप-कप्तान), तमीम इकबाल (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, रोवमन पॉवेल, शामराह ब्रुक्स, महमूदुल्लाह, रोमारियो शेफर्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, अकील हुसैन, शोरिफुल इस्लाम।

close whatsapp