इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 12-सदस्यीय टीम का किया ऐलान, सीरीज से पहले ही जो रुट को लगा बड़ा झटका - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 12-सदस्यीय टीम का किया ऐलान, सीरीज से पहले ही जो रुट को लगा बड़ा झटका

इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक बार फिर टीम से बाहर किया है।

England cricket team. (Photo by DAVID GRAY/AFP via Getty Images)
England cricket team. (Photo by DAVID GRAY/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड ने 7 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 12- सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 8 मार्च से एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से शर्मनाक एशेज सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड का यह पहला टेस्ट असाइनमेंट है, और जो रूट की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खुद को साबित करने के लिए उतावली होगी। आपको बता दे, इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए बाहर किया है।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म से जूझने वाले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। इस 12- सदस्यीय टीम में एलेक्स लीज को जगह दी गई है, जो पहले टेस्ट में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है। संभावना है कि वह जैक क्रॉली के साथ इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करे।

एलेक्स लीज कर सकते है इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू

बात दें, 28-वर्षीय एलेक्स लीज डरहम के लिए एक शानदार बल्लेबाज रहे है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में दो पारियों में 65 और 10 रन बनाए, और अब अपने टेस्ट डेब्यू में अपनी छाप छोड़ने के लिए निश्चित ही उतावले होंगे।

जो रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि डैन लॉरेंस ने ओली पोप को पछाड़कर नंबर चार का स्थान हासिल किया है। उनके बाद बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और बेन फॉक्स की तिकड़ी बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। बेयरस्टो एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, जबकि फॉक्स विकेटकीपिंग करेंगे।

इस बीच, ओली रॉबिन्सन पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि रॉबिन्सन फिलहाल अभ्यास सत्र के दौरान हुई पीठ की ऐंठन से उबर नहीं पाए हैं। वहीं, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और क्रेग ओवरटन को निश्चित रूप से इंग्लैंड की लाइन-अप में जगह मिलेगी। चूंकि, इंग्लैंड टीम में कोई अन्य विशेषज्ञ स्पिनर नहीं है, इसलिए बाएं-हाथ के स्पिनर जैक लीच प्लेइंग इलेवन में अंतिम स्थान के लिए तेज गेंदबाज साकिब महमूद को पछाड़ सकते हैं।

ये रही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड

 

close whatsapp