भारतीय टीम को रोहित शर्मा की एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में बेहद जरूरत है, इसलिए वो अभी आराम ही करें: दानिश कनेरिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम को रोहित शर्मा की एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में बेहद जरूरत है, इसलिए वो अभी आराम ही करें: दानिश कनेरिया

जैसे ही रोहित शर्मा ने पुल मारकर गेंद को बाउंड्री की ओर भेजा वैसे ही उनके चेहरे में वो दर्द साफ़ देखा जा सकता था। मुझे मालूम है कि एक खिलाड़ी के तौर पर वो काफी दर्द में थे: दानिश कनेरिया

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चोट को लेकर काफी चिंतित हैं। बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा चुके तीसरे टी-20 मुकाबले की दूसरी पारी में रोहित शर्मा को खेलते समय कमर की मांसपेशियों में ऐंठन आने की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाना पड़ा। उस समय वो 5 गेंदों में 11* रन बनाकार खेल रहे थे। उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।

रोहित ने दूसरे ओवर में अल्जारी जोसेफ की पहली गेंद पर पुल शॉट खेला और बेहतरीन छक्का जड़ा। इसके बाद एक गेंद डॉट खेलने के बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़ा। भारतीय कप्तान काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन चौथी गेंद के बाद वह काफी तकलीफ में दिखें। रोहित को देखने के लिए फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे, लेकिन वह आगे खेलने की स्थिति में नजर नहीं आए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो को साझा करते हुए दानिश कनेरिया ने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा को जल्द से जल्द अपनी पूरी फिटनेस में वापस आना होगा। उन्होंने कहा कि, ‘जैसे ही रोहित शर्मा ने पुल मारकर गेंद को बाउंड्री की ओर भेजा वैसे ही उनके चेहरे में वो दर्द साफ़ देखा जा सकता था। मुझे मालूम है कि एक खिलाड़ी के तौर पर वो काफी दर्द में थे।

इस समय सबसे जरूरी यह है कि उन्हें अपनी फिटनेस को ध्यान में रखना चाहिए भले ही इसके लिए उन्हें दो मुकाबलों में आराम करना पड़े। भारतीय टीम को रोहित शर्मा की एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों में बेहद जरूरत है। तो अगर वो आराम करते भी हैं तो टीम में कई मैच जिताऊ और कप्तानी के विकल्प हैं जैसे श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन या ऋषभ पंत। ।

दानिश कनेरिया सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के हुए मुरीद

रोहित शर्मा के मैदान छोड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक छोर को संभाला और तेजी से रन बनाएं। उन्होंने इस मुकाबले में 44 गेंदों में 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।

दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, ‘हम सब जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव कितने कमाल के खिलाड़ी हैं। इस समय के क्रिकेट में मुझे नहीं लगता कि उनसे अच्छा फ्लिक शॉट कोई और खेल सकता है। जिस तरीके से वह अपनी कलाई का उपयोग करते हैं और गेंद को फ्लिक करके बाउंड्री की ओर भेजते हैं उसका कोई जवाब नहीं है।

close whatsapp