WI vs IND 2023: R Ashwin ने अपने स्पिन के जाल में वेस्टइंडीज को फंसाकर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो Team India को पहले टेस्ट में मिली मजबूत शुरुआत - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND 2023: R Ashwin ने अपने स्पिन के जाल में वेस्टइंडीज को फंसाकर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो Team India को पहले टेस्ट में मिली मजबूत शुरुआत

अश्विन ने 12 साल पहले दिल्ली में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था।

R Ashwin. (Image Source: Twitter)
R Ashwin. (Image Source: Twitter)

भारतीय स्पिनर R Ashwin ने डोमिनिका में खेले जा रहे वेस्टइंडीज बनाम भारत पहले टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाएं और इस दौरान उन्होंने 6 मेडन ओवर फेंके। रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के बदौलत Team India वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रनों पर ऑल-आउट करने में कामयाब रही।

इस बीच, यह पांचवीं बार है जब आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा, अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार पांच विकेट हॉल लिया और इसके साथ वह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (32) को पछाड़ते हुए दुनिया के छटवें सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए।

R Ashwin ने पहले दिन हासिल की कई उपलब्धियां

अगर एक्टिव क्रिकेटरों की बात करे तो सबसे अधिक पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन सबसे ऊपर हैं, और जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 67 बार फिफ्टर लिया है। दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न (37), सर रिचर्ड हेडली (36), अनिल कुंबले (35), रंगना हेराथ (34) क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

यहां पढ़िए: ‘हमारे गांव के लड़के भी इससे बेहतर बना सकते हैं’- भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच के दौरान पिच की फोटो को देख भड़के फैंस

इस बीच, रविचंद्रन अश्विन ने अपने स्पेल के दौरान टैगेनारिन चंद्रपॉल को आउट किया था, और इसके साथ वह टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। अश्विन ने 12 साल पहले दिल्ली में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था। इसके अलावा, अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने वाले अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।

ऐसा रहा WI vs IND मैच का हाल

अगर मैच की बात करे, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑल-आउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, वहीं भारत के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला। IND vs WI पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (65 गेंदों में नाबाद 30 रन) और यशस्वी जायसवाल (73 गेंदों में नाबाद 40 रन) दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे।

यहां देखिए पहले दिन के खेल पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं:

 

close whatsapp