WI vs IND 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मैच में भारत की हार पर बड़ी बात बोल गए Yuzvendra Chahal - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मैच में भारत की हार पर बड़ी बात बोल गए Yuzvendra Chahal

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20I मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)
Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। मेजबान वेस्टइंडीज टीम ने पहला मैच चार रनों से जीतकर पांच मैचों की T20I सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

अब इस T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय क्रिकेट टीम तगड़ी वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज बराबर करना चाहेगी। इससे पहले, भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज अपने नाम कर चुकी है। इस बीच, भारतीय लेग-स्पिनर Yuzvendra Chahal ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में टीम इंडिया को मिली करीबी हार को लेकर बात की है।

जो भी टीम अच्छा खेलेगी, वही टीम मैच भी जीतेगी: Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल ने कहा वेस्टइंडीज ने पहले मैच में टीम इंडिया से बेहतर खेला और जो भी टीम अच्छा खेलेगी, वही टीम मैच भी जीतेगी, और इसका क्रेडिट मेजबान टीम को जाना चाहिए। युजवेंद्र चहल ने दूसरे T20I मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इस सीरीज में अभी भी चार मैच बाकी हैं। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज ने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया, और चार रनों की जीत का क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए।

यहां पढ़िए पूरी खबर: टीम इंडिया ने दूसरे T20I मैच से पहले गुयाना में भारतीय उच्चायोग की मेहमाननवाजी का लुफ्त उठाया

आपको (फैंस और मीडिया) हमेशा यही लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज है, तो भारत को हमेशा 5-0 से जीतना चाहिए। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है, मैच के दिन जो टीम अच्छा खेलेगी, जीत उसी की होगी। हम चार रन से भले ही हारे, लेकिन हमने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हम दूसरे T20I मैच में दमदार वापसी करेंगे। आखिरी बार जब मैं साल 2019 में  गुयाना में खेलने आया था, तब बारिश के कारण मैच संभव नहीं हो पाया था, उम्मीद है इस बार ऐसा न हो।”

ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब पहुंच गए हैं। चहल के नाम अब तक 75 T20I मैचों में 93 विकेट हैं और वह भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

अब, युजवेंद्र चहल को T20I क्रिकेट में 100 विकेट के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए सिर्फ सात और विकेट की जरूरत है, और वह यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी T20I सीरीज में हासिल कर सकते हैं।

यहां पढ़ें- वेस्टइंडीज बनाम भारत सीरीज से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp