WI vs IND: हरभजन सिंह ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, इन दो स्टार प्लेयर्स को किया बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: हरभजन सिंह ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, इन दो स्टार प्लेयर्स को किया बाहर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल यानी 12 जुलाई से शुरू होने वाला है।

Ravindra Jadeja Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)
Ravindra Jadeja Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल यानी 12 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार के टेस्ट डेब्यू करने की संभावना है। वहीं डोमिनिका में होने जा रहे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय प्लेइंग चुनी है।

हरभजन सिंह ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कोई बदलाव नहीं किया है और रोहित शर्मा व शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर शामिल किया है। वहीं जयदेव उनादकट के खेलने की उम्मीद की है। उनादकट ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खेला था। वहीं घरेलू सर्किट में बंगाल के लिए शानदार और लगातार प्रदर्शन के बाद मुकेश को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। स्पिन विभाग में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को चुना है।

शार्दुल ठाकुर को किया बाहर

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, शुभमन को उनके प्रदर्शन के आधार पर जगह मिली है इसलिए उनके पोजिशन में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। मैं यशस्वी को नंबर 3 पर खिलाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि वह डेब्यू करेंगे और बहुत सारे रन बनाएंगे। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे नंबर 4 और नंबर 5 पर खेलेंगे।

पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, मैं उनादकट को खिलाऊंगा, क्योंकि वह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि यहां उन्हें मौका मिलेगा। मोहम्मद सिराज और नंबर-11 पर मेरे पास मुकेश कुमार होंगे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

बता दें कि हरभजन ने अपने प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को नहीं शामिल किया है, जिन्होंने 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी टीम में अक्षर पटेल भी नहीं हैं। हरभजन ने अनुभवी स्पिन अटैक रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की जोड़ी को अपनी टीम में रखा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- Duleep Trophy 2023 फाइनल के लिए पुजारा ने कसी कमर, नेट्स में दिखा विस्फोटक अंदाज

close whatsapp