टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड देख कांपें भारतीय खिलाड़ी! हेटमायर सहित इन खिलाड़ियों की वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड देख कांपें भारतीय खिलाड़ी! हेटमायर सहित इन खिलाड़ियों की वापसी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी।

West Indies Team (Photo Source: Twitter)
West Indies Team (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर भारत ने 1-0 से कब्जा किया। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज अपने नाम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी। हार्दिक पांड्या भारत की कमान संभालते दिखेंगे। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आज आगामी टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। रोवमेन पॉवेल टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चुनी गई है टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। पिछले साल भी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में नहीं पहुंच पाई थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ज्यादा समय नहीं है, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अभी से ही अपनी तैयारी शुरू करनी होगी। ऐसे में आगामी हर द्विपक्षीय टी-20 सीरीज टीम के लिए बेहद अहम है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता Desmond Haynes का कहना है कि यह स्क्वॉड आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही चुना गया है।

यह भी पढ़े- WI vs IND: तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे रोहित-विराट, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बयान में दिए संकेत!

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

वेस्टइंडीज के टी-20 स्क्वॉड में शाई होप, शिमरोन हेटमायर और ओशेन थॉमस जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। शिमरोन हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी-20 मैच पिछले साल खेला था। वहीं शाई होप भी लगभग एक साल बाद वापसी कर रहे हैं शाई होप ने पिछला टी-20 मैच फरवरी 2022 में खेला था। वहीं ओशेन थॉमस की बात करें तो वह टी-20 फॉर्मेट से दिसंबर 2021 से बाहर है। वहीं उन्होंने दिसंबर 2022 से कोई क्रिकेट नहीं खेला हैं। थॉमस भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा है लेकिन अब तक उन्हें दोनों मैचों में मौका नहीं मिला।

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

रोवमेन पॉवेल, काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस

close whatsapp