वनडे शतक से चूके शुभमन गिल लेकिन चर्चा में है आरसीबी (RCB)! जानिए क्या है माजरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे शतक से चूके शुभमन गिल लेकिन चर्चा में है आरसीबी (RCB)! जानिए क्या है माजरा

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए।

Shubman Gill (Photo Source: Twitter/BCCI)
Shubman Gill (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दाएं-हाथ का यह बल्लेबाज पिछले सीरीज में लगातार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी लय वापस हासिल कर ली है।

शुभमन गिल ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में मदद की। वह वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 3 मैचों में 102.50 के औसत से 205 रन बनाए।

युवा सलामी बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 98 रन बनाए और साथ ही अनुभवी सलामी बल्लेबाज और स्टैंड-इन कप्तान शिखर धवन के साथ 113 रनो की साझेदारी की, और भारतीय क्रिकेट टीम को 225 रन (36 ओवर) बोर्ड पर पोस्ट करने में मदद की।

शुभमन गिल को शतक बनाने से पहले ही मिली RCB से बधाई

आपको बता दें, बारिश के कारण भारत पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई, जिसके चलते शुभमन गिल अपने शतक से चूक गए, वहीं वेस्टइंडीज 35 ओवरों में 257 रनों का पीछा करते हुए 137 रन बनाकर ढेर हो गई और इस तरह मेहमान टीम ने यह मैच DLS प्रक्रिया के चलते 119 रनों से जीत लिया।

खैर, शतक से तो शुभमन गिल चूके, लेकिन इस समय चर्चा में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) बनी हुई है, जिसका कारण उनका ट्विटर पर बधाई संदेश है।

दरअसल, आरसीबी (RCB) ने ट्विटर पर शुभमन गिल के शतक बनाने के पहले ही उनके लिए बधाई संदेश साझा कर दिया जब सलामी बल्लेबाज 98* (98) बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद बारिश के कारण भारत को 36 ओवरों के बाद बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, वह अपना शतक पूरा कर सकते थे, अगर बारिश अड़चन न डालती और ना ही आरसीबी (RCB) को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ती।

आरसीबी (RCB) ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा था: “शुभमन गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया, और इस शानदार पारी के लिए इससे बेहतर समय हो ही नहीं सकता था। आपको सलाम चैम्प।” जिसे उन्हें थोड़ी ही देर बाद डिलीट करना पड़ा। लेकिन इस पोस्ट ने कई फैंस का ध्यान खिंचा, जो अब फ्रेंचाइजी को ट्रोल कर रहे हैं।

यहां देखिए एक फैन द्वारा साझा किया गया आरसीबी (RCB) की पोस्ट का स्क्रीनशॉट –

close whatsapp