WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, दूसरे वनडे में भी हुए फेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, दूसरे वनडे में भी हुए फेल

कैरेबियाई दौर पर अभी तक गिल का बल्ला खामोश रहा है।

Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए वेस्टइंडीज दौरा अब तक अच्छा नहीं गुजरा है। उन्होंने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी बल्ले से निराश किया है। उनके प्रदर्शन में ये गिरावट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वर्ल्ड कप होना है और गिल निश्चित रूप से टीम इंडिया की योजनाओं में होंगे।

बता दें कि शुभमन गिल के लिए आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में 17 मैचों में 53.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे। वह आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप विनर रहे थे।

हालांकि, कैरेबियाई दौर पर उनका बल्ला खामोश रहा है। टेस्ट सीरीज में नाकाम रहने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में वह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं बारबाडोस में खेले जा रहे दूसरे वनडे में गिल 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शुरुआत तो मिली, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। गिल ने गुडाकेश मोती के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर अल्जारी जोसेफ के हाथों लपके गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

दूसरे वनडे में मुश्किल में भारत

मुकाबले की बात करें तो फिलहाल भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। क्योंकि अच्छी शुरुआत के बाद उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पूरी बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई।

लंबे समय बाद वापसी कर रहे संजू सैमसन के पास खुद को साबित करने का एक सुनहरा मौका था, लेकिन वह एक फिर फेल हुए और सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल (1) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। कप्तान हार्दिक पांड्या (7), सूर्यकुमार यादव (24) और रवींद्र जडेजा (10) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। खबर लिखे जाने तक भारत ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- ‘सबसे बड़ा एडवांटेज उनकी गति है, लेकिन दिक्कत स्किल है, उमरान के फ्लॉप प्रदर्शन पर आरपी सिंह का बड़ा बयान

close whatsapp