WI vs IND: ग्राउंड स्टाफ से हुई बड़ी गलती, दोनों टीमों को मैदान छोड़कर वापस पवेलियन जाना पड़ा, जाने क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: ग्राउंड स्टाफ से हुई बड़ी गलती, दोनों टीमों को मैदान छोड़कर वापस पवेलियन जाना पड़ा, जाने क्या है पूरा मामला

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

WI vs IND (Pic Source-Twitter)
WI vs IND (Pic Source-Twitter)

इस समय गयाना में वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, इस मुकाबले को निर्धारित समय से थोड़ा देरी से शुरू करना पड़ा था। बता दें, ग्राउंड स्टाफ द्वारा मैदान पर 30 यार्ड का घेरा नहीं बनाया गया जिसकी वजह से मैच को देरी से शुरू करना पड़ा।

अंपायर और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर प्रवेश कर चुके थे लेकिन उसके बाद अंपायर ने देखा कि 30 यार्ड का घेरा नहीं बना है और इसके तुरंत बाद उन्होंने ग्राउंड स्टाफ से इसको बनाने को कहा। हाल ही में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस बात को लेकर प्रतिक्रिया दी थी कि टेस्ट सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज का इंफ्रास्ट्रक्चर इतना अच्छा नहीं था। नेट्स की क्वालिटी भी काफी खराब थी।

हालांकि इसके बाद ग्राउंड स्टाफ भागकर मैदान पर आए और उन्होंने जल्दी से 30 यार्ड का घेरा बनाया। मुकाबले की बात की जाए तो वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारत को यह मैच जीतने के लिए 160 रनों की जरूरत

मुकाबले की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि काइल मायर्स ने 20 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 12 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंद में एक चौके और तीन चाको की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। अब देखते है कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है।

close whatsapp