WI vs NZ: निकोलस पूरन के थ्रो ने 10 सेकंड के लिए रोक रखी थी सभी की साँसे, फिर आगे हुआ ये... देखें वीडियो

WI vs NZ: निकोलस पूरन के थ्रो ने 10 सेकंड के लिए रोक रखी थी सभी की साँसे, फिर आगे हुआ ये… देखें वीडियो

यह घटना 12वें ओवर के दौरान हुई जब ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशम क्रीज पर मौजूद थे।

Nicholas Pooran Run Out Throw (Pic Source X)
Nicholas Pooran Run Out Throw (Pic Source X)

न्यूजीलैंड को हराकर वेस्टइंडीज सुपर 8 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। टीम के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 रनों से जीत हासिल की है।

त्रिनिदाद में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। 18वें ओवर में टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और स्कोर सिर्फ 112 रन था, लेकिन शेरफान रदरफोर्ड ने आखिरी दो ओवर में अकेले 37 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया। वहीं, न्यूजीलैंड 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन पर आउट हो गई और 13 रन से मैच हार गई।

निकोलस पूरन के थ्रो ने 10 सेकंड के लिए रोक रखी थी सभी की साँसे 

टीम ने 63 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने शानदार पारी खेली, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान ऐसा वाक्या हुआ जिसे देखकर सभी की साँसे थोड़े देर के लिए थम गई थी। यह घटना 12वें ओवर के दौरान हुई जब ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशम क्रीज पर मौजूद थे। ग्लेन फिलिप्स ने सिंगल लेने के लिए जिमी को आवाज लगाई और क्रीज छोड़कर दौड़ गए।

हालांकि, जिमी ने उन्हें आधे क्रीज पर आने के बाद न बोला और फिलिप्स को वापस जाना पड़ा। यह एक रन बड़ा और यादगार रन आउट हो सकता था लेकिन विकेटकीपर निकोलस पूरन ने पूरे ध्यान लगाकर थ्रो मारा वह तो विकेट को जाकर नहीं लगा। ग्लेन की किस्मत ने उनका साथ दिया और वह आउट होने से बच गए।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

न्यूजीलैंड हो सकती है टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर

त्रिनिदाद में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज से हार कीवी टीम के लिए टी20 विश्व कप का अंत हो सकती है। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरा मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड सबसे निचले पायदान पर है। विलियमसन की अगुवाई वाली टीम के पास अभी भी पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के खिलाफ दो मैच बाकी हैं।

टीम को अगर सुपर8 में पहुंचना है तो ये दोनों मैच जीतने होंगे। लेकिन अगर अफगानिस्तान 14 जून को होने वाले मैच में पापुआ न्यू गिनी को हरा देता है तो न्यूजीलैंड की टीम आधिकारिक तौर पर विश्व कप से बाहर हो जाएगी।

सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफिकेशन के नजरिए से ग्रुप सी की अंक तालिका पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज तीन मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंच गया है। वहीं, इस ग्रुप से अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड में से कोई एक टीम सुपर 8 में पहुंचेगी। फिलहाल, अफगानिस्तान के सुपर 8 में पहुंचने की अधिक संभावना है, क्योंकि टीम का एक मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ है, जो पहले ही दो मैच हार चुकी है।

इसके अलावा टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मैच खेलना है। जबकि युगांडा, पीएनजी और न्यूजीलैंड का नेट रन रेट बेहद खराब है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान की टीम अपने दोनों मैच करीबी अंतर से हार भी जाती है तो भी वह आसानी से सुपर 8 में जा सकती है।

close whatsapp