फिटनेस वीडियो शेयर कर BCCI को क्या दिखाना चाहते हैं अब संजू सैमसन?
इन दिनों फिटनेस से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं संजू सैमसन।
अद्यतन - Mar 15, 2023 11:57 am

टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, साल 2023 की शुरूआत इस खिलाड़ी के लिए चोट से हुई थी और फिर उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। लेकिन उसके बाद भी संजू हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं और विकेटकीपर-बल्लेबाज कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं हुआ संजू सैमसन का चयन
टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, जहां 3 मैचों की इस सीरीज के लिए इस बार भी संजू सैमसन का टीम में चयन नहीं हुआ और अब ये खिलाड़ी सीधा आपको IPL 2023 में राजस्थान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाला है।
संजू सैमसन क्यों बार-बार फिटनेस के वीडियो डाल रहे हैं?
*इन दिनों फिटनेस से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं संजू सैमसन।
*एक बार फिर से उन्होंने अपनी फिटनेस ट्रेनिंग की रील की शेयर।
*IPL 2023 की कड़ी तैयारियों में लगे हैं विकेटकीपर संजू इन दिनों।
*साल 2023 में अभी तक काफी कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है संजू ने।
फिटनेस से जुड़ा ये वीडियो पोस्ट किया है संजू सैमसन
हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत से मिले थे संजू
कुछ समय पहले संजू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आ रहे थे। साथ ही संजू ने कैप्शन के जरिए खुलासा किया था कि, वो रजनीकांत के 7 साल की उम्र से फैन थे और वो हमेशा से उनसे मिलना चाहते थे।