जिद पर अड़े दिनेश कार्तिक, फिर से टीम इंडिया में वापसी करने की लगाई रट!
दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी ज्यादा ही एक्टिव।
अद्यतन - Jan 5, 2023 2:09 pm

काफी समय तक विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खबरों में रहे थे, उनके खबरों में रहने का कारण उनकी टीम इंडिया में वापसी था। लेकिन ये खिलाड़ी अपनी वापसी को उस तरह नहीं भुना पाया, उसके बावजूद भी कार्तिक ने अभी भी हार नहीं मानी है और एक बार फिर से शायद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
दिनेश कार्तिक को दिए गए पंत से ज्यादा मौके
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के जरिए दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की थी, जिसके बाद उनको पंत से ज्यादा मौके मिले। लेकिन कार्तिक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और मुश्किल समय में वो टीम के लिए रन बनाने में नाकाम रहे।
कुछ भी कर के दिनेश कार्तिक को फिर से टीम इंडिया में आना है!
*दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी ज्यादा ही एक्टिव।
*इसी कड़ी में कार्तिक ने एक नई इंस्टाग्राम रील की है शेयर।
*वीडियो में फिटनेस और बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं कार्तिक।
*साथ ही वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा- 22 गज पर वापसी।
अभ्यास की ये शानदार रील शेयर की है दिनेश कार्तिक ने
कमाल की तस्वीरें शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
दिग्गजों की अलग राय है इस खिलाड़ी को लेकर
दूसरी ओर क्रिकेट के जानकारों और दिग्गजों की दिनेश कार्तिक को लेकर थोड़ी अलग राय है, इन सभी की बातों को माना जाए तो अब कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल है और बोर्ड युवा खिलाड़ियों पर ही ज्यादा ध्यान देना चाहता है। ऐसे में कार्तिक के पास सिर्फ IPL ही बचेगा खेलने के लिए।