वर्ल्ड कप 2019 के बाद यह तीन विकेटकीपर कर सकते हैं धोनी को रिप्लेस - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2019 के बाद यह तीन विकेटकीपर कर सकते हैं धोनी को रिप्लेस

MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी अपने क्रिकेट करियर के आखिरी दौर में चल रहे हैं। माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहा देंगे।

धोनी ने अपने वनडे करियर में 337 मैच खेलते हुए 45 की औसत से 10414 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 70 अर्धशतक शामिल है। इस समय भी वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को कई मैच जीताए हैं। आइए जानते हैं उन तीन विकेटकीपरों के बारे में जो महेंद्रसिंह धोनी के स्‍थान पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं…

ईशान किशन : धोनी की तरह ही झारखंड के ईशान किशन भी बेहद प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज है। 2016 में वह अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। वह इस समय टीम इंडिया में धोनी की जगह ले सकते हैं। 2018-19 में उन्होंने घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। देवधर ट्रॉफी में 3 मैच खेलते हुए उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 188 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैच खेलते हुए ईशान किशन ने 45 के औसत से 405 रन बनाए। रणजी ट्रॉफी में भी 4 मैच खेलते हुए उन्होंने 3 जबरदस्त अर्धशतक लगाए।

दिनेश कार्तिक : टीम इंडिया में धोनी के साथ लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे दिनेश कार्तिक उनके बाद टीम में विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। वह भी एक बेहतरीन विकेटकीपर है हालांकि मार्च 2014 के बाद से उन्होंने वनडे क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं की थी। धोनी के घायल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें विकेटकीपर के रूप में खेलने का मौका मिला। तमिलनाडु का यह विकेटकीपर बल्लेबाज एक अच्छा मैच फिनिशर भी साबित हो सकता है। उन्होंने अपनी छोटी मगर महत्वपूर्ण पारिटों से भारत को कई मैच जीताए है।

ऋषभ पंत : ऋषभ पंत को भविष्‍य का सितारा कहा जाता है। वह भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को वनडे क्रिकेट में रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में वह टीम इंडिया की ओर से शतक भी लगा चुके हैं। शुरू में एक विकेटकीपर के रूप में उनके खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। एक विकेटकीपर के रूप में भी वह तेजी से नीखर रहे हैं।

 

close whatsapp