Ruturaj Gaikwad की बल्लेबाजी का सुपर शो देख, बस तालियां बजाती रह गई वाइफ Utkarsha - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ruturaj Gaikwad की बल्लेबाजी का सुपर शो देख, बस तालियां बजाती रह गई वाइफ Utkarsha

Ruturaj Gaikwad ने LSG के खिलाफ चेन्नई में ठोका था शानदार शतक।

Ruturaj Gaikwad And Utkarsha (Image Credit- Instagram)
Ruturaj Gaikwad And Utkarsha (Image Credit- Instagram)

CSK टीम के कप्तान Ruturaj Gaikwad का बल्ला LSG के खिलाफ जमकर बोला था, लेकिन उसके बाद भी केएल की टीम जीत गई। वहीं इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ की पारी देख, स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ काफी ज्यादा खुश थी। साथ ही CSK ने Utkarsha का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो काफी पसंद किया जा रहा है।

मार्कस स्टोइनिस की पारी भारी पड़ गई Ruturaj Gaikwad पर

चेन्नई टीम ने LSG के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान CSK ने 210 रन बनाए थे। टीम की तरफ से कप्तान Ruturaj Gaikwad ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली खी, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। लेकिन गायकवाड़ की पारी पर मार्कस स्टोइनिस ने पानी फेर दिया, जहां स्टोइनिस ने 124 रन नाबाद बनाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीता दिया।

Ruturaj Gaikwad की बल्लेबाजी की फैन हो गई वाइफ Utkarsha

*Ruturaj Gaikwad ने LSG के खिलाफ चेन्नई में ठोका था शानदार शतक।
*उस दौरान स्टेडियम में बल्लेबाज की वाइफ Utkarsha भी देख रही थी मैच।
*रुतुराज की पारी देख खुशी से उछल पड़ी थी उनकी वाइफ, बजाई जमकर तालियां।
*CSK ने Utkarsha का खास वीडियो पोस्ट किया है टीम के इंस्टा पर।

Utkarsha का ये वीडियो शेयर किया है CSK टीम ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

अपने शतक का जश्न मनाते हुए Ruturaj Gaikwad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

अगला मैच कब है CSK का?

अब CSK टीम का अगला मैच 28 अप्रैल के दिन होगा, ये मैच SRH टीम के खिलाफ होगा। संडे के दिन होने वाला ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जहां एक बार फिर से CSK टीम अपने घरेलू मैदान यानी की चेन्नई में खेलेगी। अभी CSK टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली है और 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं LSG से लगातार 2 मैच हारने के बाद, चेन्नई टीम अंक तालिका पर 5वें नंबर पर आ गई है और टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आगे के मैचों में जीत की कहानी लिखनी होगी।

close whatsapp