2023 वर्ल्ड कप में रविचंद्रन अश्विन को खेलते हुए देखना चाहते हैं अजय जडेजा
2023 में ही भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
अद्यतन - जनवरी 9, 2023 3:59 अपराह्न

2023 में ही भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस शानदार टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम कई वनडे मुकाबले खेल रही है। बता दें, भले ही पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इतना अच्छा प्रदर्शन ना कर पाई हो लेकिन आगामी वर्ल्ड कप को वो अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कई शानदार खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं। हाल ही में भारत ने श्रीलंका को 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी और अब उन्हें इसी टीम के खिलाफ 10 जनवरी से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
बता दें, BCCI ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट की गई सूची का ऐलान किया है जिसमें रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने कहा है कि वो अश्विन को दल में देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर भारत युजवेंद्र चहल को इस साल खेले जाने वाले कुछ वनडे मुकाबलों में टीम से बाहर कर भी देती है तो भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि भारतीय स्पिनर का वर्ल्ड कप की टीम में चयन होना पक्का है।
मैं वर्ल्ड कप में रविचंद्रन अश्विन को भारत की ओर से खेलते हुए देखना चाहता हूं: अजय जडेजा
अजय जडेजा ने क्रिकबज में कहा कि, ‘मैं अश्विन को वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलते हुए देखना चाहूंगा क्योंकि स्पिन बहुत जरूरी है। चहल को अभी खिलाने की जरूरत नहीं है आप उन्हें वर्ल्ड कप में खिलाएं। यह सब तैयार रहते हैं चाहे आप उन्हें जब खिलाएं।’
अजय जडेजा ने आगे कहा कि, ‘ जसप्रीत बुमराह को आप जरूर चुनना चाहेंगे। इस समय के फॉर्म को देखते हुए मैं शमी के साथ जाना चाहूंगा। इसमें कोई शक नहीं है कि वो टीम से बाहर रहेंगे।
मैं अर्शदीप सिंह के साथ भी जाना चाहूंगा। भले ही उनके पिछले दो मुकाबले इतने अच्छे ना रहे हो लेकिन वो भारतीय टीम का भविष्य है। वो इस समय इकलौते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो नई गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुरानी गेंद से भी वह अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है लेकिन अब टीम उन्हें नई गेंद से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करने को दे रही हैं। वो और उमरान सबसे सही विकल्प रहेंगे और उसके बाद चहल।’