झूलन गोस्वामी के आखिरी मुकाबले को यादगार बनाना चाहती है भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर - क्रिकट्रैकर हिंदी

झूलन गोस्वामी के आखिरी मुकाबले को यादगार बनाना चाहती है भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा और यह भारतीय टीम के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि इस मुकाबले के बाद दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी।

harmanpreet kaur on jhulan goswami (source-twitter)
harmanpreet kaur on jhulan goswami (source-twitter)

21 सितंबर को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला को 88 रन से मात दी। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और यह सीरीज अपने नाम कर ली है।

तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा और यह भारतीय टीम के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि इस मुकाबले के बाद दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी। दूसरे वनडे की बात करें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक की बदौलत टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंदों में 143* रन की धुआंधार शतकीय पारी खेली, जिसकी वजह से टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 245 पर ऑल आउट हो गई। मुकाबले के बाद हरमनप्रीत कौर में झूलन गोस्वामी के आखिरी मैच को लेकर बड़ा बयान दिया।

लॉर्ड्स का मुकाबला हम सब के लिए काफी खास रहने वाला है: हरमनप्रीत कौर

बता दें, वनडे फॉर्मेट में झूलन गोस्वामी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 204 मुकाबलों में 22.1 के औसत और 3.37 की शानदार इकोनामी रेट से 253 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 2002 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और 20 सालों में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। गोस्वामी ने इसके अलावा भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट और 68 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं।

हरमनप्रीत कौर ने दूसरे वनडे मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘लॉर्ड्स का मुकाबला हम सब के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि यह झूलन गोस्वामी का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा। हम बस इस मैच को बिना किसी दबाव के खेलना चाहेंगे और मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। सिर्फ झूलन गोस्वामी के लिए ही नहीं बल्कि हम सबके लिए यह भावुक समय है और हम इस तीसरे मुकाबले को भी जीतना चाहेंगे।’

झूलन गोस्वामी ने हम सब को काफी कुछ सिखाया है: हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, ‘जब हम पहला मुकाबला जीतते हैं तो दूसरा मुकाबला हमेशा जरूरी होता है और हम इसको भी जीतना चाह रहे थे ताकि आखिरी मैच में हमारे ऊपर कोई दबाव ना रहे। अब जब हम सीरीज जीत चुके हैं तो लॉर्ड्स में हम बिना किसी दबाव के खेलेंगे।’

झूलन गोस्वामी के लिए हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि, ‘यह उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है और हम उनको जीत के साथ विदाई देना चाहेंगे। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

जब मैंने डेब्यू किया था तब वो हमारी लीडर थी और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा, अब युवा गेंदबाज जैसे रेणुका सिंह और मेघना सिंह भी उनसे काफी कुछ सीख रही है। गेंदबाजी को लेकर इन दोनों गेंदबाजों को गोस्वामी ने काफी कुछ बताया है। वो हम सबके लिए प्रेरणा रही है और हम उनके इस आखिरी मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।’

close whatsapp