सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर थी रिंकू सिंह की नजर, KKR का खिलाड़ी बना MI टीम का फैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर थी रिंकू सिंह की नजर, KKR का खिलाड़ी बना MI टीम का फैन

सूर्यकुमार यादव ने RCB के खिलाफ खेली थी धाकड़ पारी, लगाया था अर्धशतक।

Rinku Singh And SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh And SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)

सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से IPL 2024 में पहली सुपर पारी खेल ली है, जहां SKY ने RCB के खिलाफ शानदार अर्धशतक अपने नाम करते हुए MI टीम का काम आसान कर दिया। वहीं इस बल्लेबाज की पारी का हर कोई फैन हो गया, इस बीच KKR के रिंकू सिंह भी सूर्यकुमार की पारी को देख काफी खुश थे।

अपनी पारी के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

RCB के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बेहद तेज अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया था, वहीं अपनी पारी में उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए थे। मैच के बाद SKY ने ईशान किशन से बातचीत में कहा कि, मैं डग आउट में बैठकर रिलेक्स करता हूं और अपना माइंड फ्री रखता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि वानखेड़े का माहौल काफी ज्यादा अलग होता है और फैन्स काफी उत्साह बढ़ाते हैं।

रिंकू सिंह तो दीवाने हो गए भाई सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के

*सूर्यकुमार यादव ने RCB के खिलाफ खेली थी धाकड़ पारी, लगाया था अर्धशतक।
*इस बीच SKY के लिए KKR टीम के रिंकू सिंह ने लगाई है एक खास इंस्टा स्टोरी।
*स्टोरी में SKY का लगाया है वीडियो, साथ में नजर ना लगने वाली इमोजी भी लगाई।
*दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे के लिए समय-समय पर लगाते रहते हैं इंस्टा स्टोरी।

सूर्यकुमार यादव को लेकर रिंकू सिंह की इंस्टा स्टोरी

मैच के बाद दोनों बल्लेबाजों की बातचीत का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

आज किसके बीच होगा IPL 2024 में मुकाबला?

दूसरी ओर आज IPL 2024 में एक ही मैच खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली टीम के सामने LSG टीम की चुनौती होगी। दिल्ली टीम ने लीग में अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और बाकी के 4 मैचों में पंत की टीम हारी है। वहीं LSG के लीग में मजे ही मजे हो रहे हैं, टीम ने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत अपने नाम की है और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पंत की टीम को आज के मैच में जीत की कहानी लिखने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

close whatsapp