विल पुकोवस्की की फूटी किस्मत! सिर पर फिर लगी गेंद, चोटिल होने के बाद हुए रिटायर हर्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

विल पुकोवस्की की फूटी किस्मत! सिर पर फिर लगी गेंद, चोटिल होने के बाद हुए रिटायर हर्ट

घटना के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को नेट्स पर भी देखा गया।

Will Pucovski
Will Pucovski

22 जनवरी को साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे XI मुकाबले के दौरान सिर पर खतरनाक बाउंसर लगने के बाद विक्टोरियन बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को रिटायर हर्ट होना पड़ा। पुकोवस्की को यह बड़ा झटका तब लगा जब वह 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

बता दें कि, विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेविड ग्रांट की शॉर्ट गेंद पर हुक शॉट खेलते समय बाउंसर लगी, जिसके बाद वह असहज नजर आए। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर पुकोवस्की ने बल्लेबाजी जारी रखने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अगले ओवर में 43 के निजी स्कोर पर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

क्रिकेट विक्टोरिया ने पुष्टि की कि पुकोवस्की (Will Pucovski) ठीक है और कन्कशन टेस्ट के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। घटना के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को नेट्स पर भी देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट लगने के बाद पुकोवस्की को चक्कर आए, लेकिन नेट्स पर उनकी वापसी एक पॉजिटिव संकेत हैं।

जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला

पुकोवस्की (Pucovski) ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में हाई रेटेड युवा क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला। उन्हें अपने पूरे प्रोफेशनल करियर में कन्कशन और मेंटल हेल्थ से जूझना पड़ा है। पुकोवस्की ने 2018-19 में मेंटल हेल्थ के मुद्दों से निपटने के लिए क्रिकेट से छह सप्ताह का ब्रेक लिया था।

2021 में भारत के खिलाफ एससीजी में टेस्ट में डेब्यू करने और पहली पारी में 61 रन बनाने के बाद पुकोवस्की (Pucovski) को कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया।

इसके बाद 2021-22 की समर के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिससे उन्हें सीजन के अधिकांश भाग से बाहर रखा गया। वहीं शेफील्ड शील्ड वार्म-अप के दौरान उनके सिर पर वॉलीबॉल लगने के बाद पुकोवस्की को चोट का सामना करना पड़ा था। अक्टूबर 2022 में, पुकोवस्की ने जनवरी 2023 में ग्रेड क्रिकेट के माध्यम से वापसी करने से पहले खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- 

close whatsapp