Ind vs Aus: क्या तीसरे वनडे मैच खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, पढ़ें कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा
पिछले दोनों वनडे मैच में गोल्डन डक का शिकार बने हैं सूर्यकुमार यादव
अद्यतन - मार्च 19, 2023 9:58 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। बता दें कि आज 19 मार्च को हुए दूसरे वनडे मैच में भारत की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसकी वजह से पूरी टीम इंडिया 117 रनों पर ऑल आउट हो गई।
तो वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए, टारगेट को आसानी से हासिल कर, भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। दूसरी तरफ मैच में नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल हुए, पहले वनडे मैच की तरह इस मैच में भी वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बने।
साथ ही अब सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद क्या सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में खिलाना चाहिए? तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मसले को लेकर अपनी राय रखी है।
तीसरे वनडे में सूर्या के खेलने को लेकर रोहित ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि विशाखापत्तनम के वाइजैग में दूसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद आयोजित पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के तीसरे वनडे मैच में खेलने को लेकर कहा- सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे मैच में मौका मिलेगा।
हम अभी टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं। अभी टीम में एक जगह खाली है, तो हमें उनके (सूर्यकुमार यादव) साथ ही जाना होगा। उसने अपनी क्षमता व्हाइट बाॅल क्रिकेट में दिखाई है। और मैंने पहले भी कहा है कि हम ऐसी क्षमता रखने वाले लोगों को टीम में मौका देंगे।
कप्तान रोहित शर्मा के दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।