Ind vs Aus: दूसरे वनडे से पहले रोहित शर्मा ने फैन को एयरपोर्ट पर किया प्रपोज! पढ़ें पूरी खबर
दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 4:31 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी कर ली है। बता दें कि इस समय दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम के वाइजैग में खेला जा रहा है।
तो वहीं इस वनडे मैच में शामिल होने के लिए हिटमैन रोहित शर्मा जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके और उनके एक फैन के बीच मजेदार किस्सा हो गया है। बता दें कि जब रोहित शर्मा एयरपोर्ट से स्टेडियम के लिए जा रहे होते है तो एक फैन उनका हाथ में गुलाब लिए हुए, इंतजार कर रहा होता है।
तो वहीं जब रोहित शर्मा उस फैंस के पास से निकलते हैं तो उस गुलाब को लेकर उस फैन को वापिस देते हुए कहते हैं, क्या तुम मुझसे शादी करोगे (Will You Marry Me)
देंखे रोहित शर्मा की वायरल वीडियो
Rohit sharma 😭😂 pic.twitter.com/1gKIRpVj3q
— Ansh Shah (@asmemesss) March 19, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे, भारतीय पारी का हाल:
बता दें कि मैच में मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके गेंदबाजों ने सही कर दिखाया। गौरतलब है कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजी के आगे मात्र 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई है।
मैच में मिचेल स्टार्क और सीन एबाॅट की तेज गेंदबाजी का भारतीय बल्लबाजों के पास कोई भी जबाव नहीं था। मैन इन ब्लू ने शुरूआत से ही मैच में विकेट गंवाना चालू कर दिया है। बता दें कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन विराट कोहली ने बनाए, तो ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने 29 रनों का योगदान दिया।
टाॅप ऑर्डर में रोहित शर्मा 13, शुभमन गिल 0 और सूर्यकुमार यादव 0 ने निराश किया, तो वहीं हार्दिक पांड्या 1 और केएल राहुल भी 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 4, सीन एबाॅट ने 3 व नाथन एलिस ने 2 विकेट निकाले।