'मेरे सपनों का घर बनाने की इच्छा पूरी हो चुकी है..'- नये घर को लेकर सिराज ने कही खास बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरे सपनों का घर बनाने की इच्छा पूरी हो चुकी है..’- नये घर को लेकर सिराज ने कही खास बात

आईपीएल 2023 के मौजूदा सीजन में 12 मैचों में मोहम्मद सिराज 16 विकेट ले चुके हैं।

Mohammad Siraj (Photo Source: Twitter)
Mohammad Siraj (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आईसीसी वनडे रैकिंग में सिराज नंबर-2 पायदान पर मौजूद है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सिराज टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सिराज अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए नजर आ रहे हैं। 12 मैचों में सिराज अब तक 16 विकेट ले चुके हैं। सिराज ने हाल ही में हैदराबाद के फिल्म नगर में नया घर खरीदा है। जिसके बाद सिराज ने अपने खुद के घर के सपने को लेकर खास बात कही है।

होस्ट होने के नाते मैं बहुत नर्वस था- मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में नया घर लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अपने साथी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी पार्टी रखी थी। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें मोहम्मद सिराज अपने नए घर को लेकर बात करते हुए नजर आए।

मोहम्मद सिराज ने वीडियो में कहा, ‘मेरे सपनों का घर बनाने की इच्छा पूरी हो चुकी है। मैं चाहता था कि RCB टीम के आने तक घर पूरा हो जाए। मैं बहुत खुश हूं कि टीम आई और उन्होंने लुत्फ उठाया। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ मैं RCB टीम और मैनेजमेंट को आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं होस्ट होने के नाते थोड़ा नर्वस था, मैं टीम के लिए ज्यादा सत्कार नहीं करना चाहता था, लेकिन अच्छा लग रहा है।’

प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आगामी मुकाबला 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है। RCB ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 112 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 171 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 59 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकती है।

close whatsapp