मैच से ज्यादा कैमरे की कमान थी बॉलीवुड की बालाओं पर
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आसानी से दी मात।
अद्यतन - मई 1, 2022 7:13 अपराह्न
IPL 2022 में हाल ही में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने सामने थी, निश्चित रूप से यह एक हाई प्रोफाइल मैच था क्योंकि जहां एक टीम में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ स्टार की टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या थे। इस मैच में जहां विराट कोहली ने बल्ले से शानदार पारी खेली वहीं हार्दिक पांड्या ने कमाल की कप्तानी की।
लेकिन लेकिन इस मैच में दर्शक न तो विराट कोहली की पारी की ज्यादा बात कर रहे थे न ही पांड्या की कप्तानी की। इस मैच के दौरान जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो इन खिलाड़ियों की पत्नियां थी। मैदान में जहां एक तरफ खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ स्टैंड्स में मौजूद इन खिलाड़ियों की पत्नियों ने अपना जलवा बिखेरा।
यहां देखिए मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें
मैच से पहले विराट कोहली का फॉर्म उनके खुद के लिए और टीम मैनेजमेंट के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ था और फैंस इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे और विराट ने भी किसी को निराश न करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और उसके बाद अनुष्का शर्मा भी जश्न मनाती हुई नजर आई।
विराट ने इस मैच में जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया तो स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का ने खड़े होकर जश्न मनाया और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
इस मैच के दौरान सिर्फ अनुष्का ही नहीं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों की पत्नी भी जमकर सुर्खियां बटोरी। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा, वहीं राहुल तेवतिया की वाइफ ऋद्धि भी स्टैंड्स में नजर आईं।
इस मुकाबले में गुजरात के लिए जीते के हीरो रहे राहुल तेवतिया और उन्होंने एक बार फिर ताबरतोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच से पहले तेवतिया भी अपनी पत्नी ऋद्धि का हाथ थामे हुए ग्राउंड की तरफ जाते हुए दिखे।